HI/710728 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 06:13, 21 January 2022 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - add new navigation bars (prev/next))
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो आप किसी के दुश्मन नहीं हैं, आप सभी के दोस्त हैं, क्योंकि हम सही रास्ता दिखा रहे हैं। कृष्ण, या भगवान से प्रेम करने की कोशिश करें। बस। यदि आपके पास कोई प्रक्रिया है, तो करें। नहीं तो हमारे पास आएं। इसे सीखें। किसी को ईर्ष्या क्यों होना चाहिए? नीचाद अपि उत्तामाम स्त्री-रत्नम दुष्कुलाद अपि (नीति-दर्पणा १.१६)। चाणक्य पंडित कहते हैं कि आपको किसी भी स्रोत से सही चीज़ को पकड़ना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह उदाहरण देते हैं: विशाद अपि अमृतम ग्राह्यं। अगर जहर का घड़ा है, लेकिन अगर घड़े के ऊपर कुछ अमृत है, तो आप उसे पकड़ लेते हैं, उसे निकाल लेते हैं। जहर मत लो, लेकिन अमृत ले लो।"
710728 - प्रवचन ब्र.सं. - न्यूयार्क