HI/Prabhupada 0671 - आनंद का मतलब है दो, कृष्ण और तुम

The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.


Lecture on BG 6.16-24 -- Los Angeles, February 17, 1969

भक्त: "इस सिद्धि की विशेषता यह है कि मनुष्य शुद्ध मन से ख़ुद को देख सकता है अौर अपने अापमें अानन्द ..."

प्रभुपाद: शुद्ध मन । यह शुद्ध मन है । शुद्ध मन का मतलब है अपने आप को समझना कि "मैं कृष्ण का हूँ ।" यही शुद्ध मन है | मन, वर्तमान क्षण में मेरा मन दूषित है । क्यों ? मैं सोच रहा हूँ कि मैं इसका हूँ, मैं उसका हूँ, मैं इसका हूँ । लेकिन जब मेरे मन दृढ हो जाता है "मैं कृष्ण का हूँ ।" यही मेरी पूर्णता है । हां ।

भक्त: "...अौर अपने अापमें अानन्द उठा सकता है । उस अानन्दमयी स्थिति में वह दिव्यसुख में स्थित रहता है..."

प्रभुपाद: यह 'अपने अाप में अानन्दमयी स्थिति' का मतलब है कृष्ण, परमात्मा हैं | योग अभ्यास । मैं व्यक्तिगत अात्मा हूँ । जब मैं समाधि में हूँ विष्णु, परमात्मा, के साथ, यह मेरे मन की स्थिरता है । तो अात्मा अौर परमात्मा जब वे आनंद लेते हैं । अानंद अकेले नहीं किया जा सकता । दो का होना ज़रूरी है । तुम्हे अकेले आनंद लेने का कोई भी अनुभव है ? नहीं । तो अकेले आनंद संभव नहीं है । आनंद का मतलब है दो - कृष्ण और तुम । परमात्मा अौर आत्मा । यही तरीका है । तुम अकेले आनंद नहीं उठा सकते हो, तुम्हारी यह स्थिति नहीं है । हॉ, अागे पढो ।

भक्त: ...वह असीम दिव्यसुख में स्थित रहता है अौर अानन्दमयी सुख का अनुभव करता है दिव्य इन्द्रियों से । इस प्रकार स्थापित मनुष्य कभी सत्य से विपथ नहीं होता है, अौर इस सुख की प्राप्ति हो जाने पर वह इससे बड़ा कोई दूसरा लाभ नहीं मानता । ऐसी स्थिति को पाकर मनुष्य बड़ी से बड़ी कठिनाई में भी विचलित नहीं होता । यह...

प्रभुपाद: सबसे बड़ी मुश्किल में । अगर तुम आश्वस्त हो, की "मैं कृष्ण का अभिन्न अंग हूँ," फिर तुम्हारे जीवन की सबसे बड़ी मुश्किल स्थिति में भी, यही आत्मसमर्पण है । तुम्हे विश्वास है की कृष्ण तुम्हारा संरक्षण करेंगे । तुम पूरी कोशिश करते हो, अपनी बुद्धि का उपयोग करते हो, लेकिन कृष्ण में विश्वास करते हो । बालस्य नेह पितरौ नृसिंह (श्रीमद भागवतम ७.९.२९) । अगर कृष्ण अनदेखा करते हैं, तो कोई अन्य उपाय तुम्हारी रक्षा नहीं कर सकती है । कोई अन्य उपाय तुम्हारी रक्षा नहीं कर सकता । मत सोच... मान लो कोई बिमार है । उसका इलाज कई विशेषज्ञ चिकित्सक करते हैं । अच्छी दवा दी जाती है । क्या है उसके जीवन की गारंटी ? नहीं । यह गारंटी नहीं है ।

अगर कृष्ण अनदेखा करते है, इन सभी अच्छे चिकित्सकों और दवाओं के बावजूद वह मर जाएगा । अौर कृष्ण उसे बचाते हैं, कोई विशेषज्ञ इलाज न हो तो भी, वह फिर भी जीवित रहेगा । तो जो कृष्ण में स्थिर है, पूरी तरह से आत्मसमर्पित... और समर्पण के अंक में से एक है कि कृष्ण मेरी रक्षा करेंगे । तो फिर तुम खुश हो । जैसे बच्चे की तरह । वह पूरी तरह से माता-पिता की शरण में है अौर वह आश्वस्त है की "मेरे पिता हैं, मेरी माता है ।" तो वह खुश है ।

कदाहम ऐकान्तिक नित्य किंकर:(स्तोत्र रत्न ४३/चैतन्य चरितामृत मध्य १.२०६) | अगर तुम जानते हो कि कोई है जो मेरा रक्षक है, मेरे संरक्षक है, तो क्या तुम बहुत खुश नहीं हो ? लेकिन अगर तुम सब कुछ अपनी जिम्मेदारी पर करते हो, अपने स्वयं के खाते पर, तुम खुश हो ? इसी प्रकार, अगर तुम कृष्ण भावनामृत में आश्वस्त हो कि "कृष्ण मुझे संरक्षण देंगे" अौर अगर तुम कृष्ण के प्रति सच्चे हो, तो वह खुशी का मानक है । अन्यथा तुम खुश नहीं हो सकते । यह संभव नहीं है ।

एको बहुनाम विदधाति कामान (कठ उपनिषद २.२.१३) । यह तथ्य है । यहां तक ​​कि तुम्हारे विद्रोह करने की स्थित में भी कृष्ण तुम्हे संरक्षण दे रहे हैं । कृष्ण के संरक्षण के बिना तुम एक पल के लिए भी नहीं जी सकते हो । वे बहुत दयालु हैं । लेकिन जब तुम ये स्वीकार करते हो, तुम इसे पहचानते हो, तो तुम खुश हो जाते हो । अब कृष्ण तुम्हे संरक्षण दे रहे हैं, लेकिन तुम यह नहीं जानते क्योंकि तुम खुद के जोखिम पर अपना जीवन जी रहे हो । इसलिए उन्होंने तुम्हे स्वतंत्रता दी है, "ठीक है, तुम जो चाहे करो । जहां तक ​​संभव होगा मैं तुम्हें संरक्षण दूँगा ।" लकिन जब तुम पूरी तरह से आत्मसमर्पण करते हो, पूरी ज़िम्मेदारी कृष्ण की है । यह विशेष है ।

यह विशेष संरक्षण है । जैसे एक पिता की तरह । बच्चा जो बड़ा हो गया है, पिता की परवाह नहीं करता है, वह स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है | पिता क्या कर सकता है ? "ठीक है, तुम जो चाहो वो करो ।" लेकिन वह बच्चा जो पिता की संरक्षण के तहत पूरी तरह से है, उसका वह अधिक ध्यान रखता है । यह भगवद-गीता में कहा गया है, तुम पाअोगे, समो अहम सर्व भूतेषु (भ.गी. ९.२९) | "मैं हर किसी के साथ समान हूँ ।" न मे द्वेष्य: "कोई भी मेरा दुश्मन नहीं है ।" कैसे वे दुश्मन हो सकते हैं ? हर कोई कृष्ण का पुत्र है । कैसे वह कृष्ण का दुश्मन बन सकता है ? वह पुत्र है । यह संभव नहीं है । वे हर किसी के मित्र हैं । लेकिन हम उनकी दोस्ती का लाभ नहीं ले रहे हैं । यही हमारा रोग है । यही हमारा रोग है । वे हर किसी के मित्र हैं । समो अहम सर्व भूतेषु | लेकिन जो पहचान रहा है, वह समझ सकता है कि, "कृष्ण इस तरह से मुझे संरक्षण दे रहे हैं ।" यह खुशी का पथ है । अागे पढो ।