HI/680324 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
ब्राह्मणवादी योग्यता का वर्णन भगवद गीता में किया गया है: सत्यम शौच शम दम तितिक्ष आर्जवम, ज्ञानम विज्ञानम आस्तिक्यम ब्रह्मकर्म स्वभावजम् (भ.गी. १८.४२) । जो वास्तव में ब्राह्मण हैं, उन्हें सच्चा, हमेशा अंदर और बाहर से साफ होना चाहिए । सत्यवादी, स्वच्छ, और इंद्रियों को नियंत्रित करना, शम दम, मन को नियंत्रित करना, इंद्रियों को नियंत्रित करना, मन को नियंत्रित करना; शम दम तितिक्ष, सहिष्णुता, तितिक्षा, सहनशीलता; आर्जवम, सादगी; और ज्ञानम, गंभीरतापूर्वक बुद्धिमान; विज्ञानम, जीवन में अमल करना; ज्ञानं विज्ञानम आस्तिक्यम, शास्त्रों में और भगवान, कृष्ण, में पूर्ण विश्वास, आस्तिक्यम । ब्रह्मकर्म स्वभावजम्: 'ये एक ब्राह्मण के प्राकृतिक कर्तव्य, या कार्य हैं ।'
680324 - प्रवचन दीक्षा - सैन फ्रांसिस्को