HI/700504 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"या तो आप एक बहुत अमीर परिवार में जन्म लेते हैं, कुलीन परिवार, या आप पशु गर्भ में जन्म लेते हैं, इसलिए जन्म, मृत्यु, ज़रा तथा व्याधी की पीड़ा जारी रहेगी। इसलिए कृष्ण भावनामृत आंदोलन का अर्थ इन चारों समस्याओं का समाधान करना है: जन्म, मृत्यु, ज़रा और व्याधी। इसलिए यदि हम पाप करते हैं और यदि हम पाप खातें हैं, तो यह जन्म, मृत्यु, ज़रा का जीवन जारी रहेगा। अन्यथा, आप एक समाधान कर सकते हैं, और जैसा कि यह भगवद्गीता में कहा गया है, त्यक्त्वा देहम पुनर जन्मा नैती मॉम एती कौन्तेया (भगी ४.९): "इस शरीर को छोड़ने के बाद," त्यक्त्वा देहम पुनर जन्मा नैती, "वह व्यकि इस भौतिक संसार में पुनः जन्म नहीं लेता है।"
700504 - प्रवचन इशो 0१ - लॉस एंजेलेस