HI/Prabhupada 1065 - व्यक्ति को सर्वप्रथम यह जान लेना चाहिए कि वो यह शरीर नहीं है



660219-20 - Lecture BG Introduction - New York

जब हम भौतिक दृष्टि से कुलषित होते हैं, हम बद्ध कहलाते हैं । बद्ध जीवन । और मिथ्या चेतना... मिथ्या चेतना का प्राकट्य होता है यह मान लेने से, "मैं प्रकृति का प्रतिफल हूँ ।" यह मिथ्या अहंकार कहलाता है । सारा भौतिक कार्यकलाप, यस्यात्म बुद्धि: कुणपे त्रि धातुके (श्रीमद भागवतम् १०.८४.१३) । यस्यात्म बुद्धि: कुणपे त्रि धातुके, जो व्यक्ति देहात्मबुद्धि में लीन रहता है, अब पूरी भगवद गीता का उल्लेख भगवान ने किया क्योंकि अर्जन ने अपने अाप को देहात्मबुद्धि की अवस्था में प्रस्तुत किया था । तो मनुष्य को देहात्मबुद्धि से मुक्त होना है । अाध्यात्मवादी के लिए प्रारम्भिक कर्तव्य यही है जो स्वछन्द रहना चाहता है, मुक्त होना चाहता है । उसे सर्वप्रथम यह जान लेना चाहिए कि वह शरीर नहीं है । यह चेतना, या भौतिक चेतना... जब हम इस भौतिक चेतना से मुक्त हो जाते हैं, यही मुक्ति कहलाता है ।

मुक्ति या मोक्ष का अर्थ है भौतिक चेतना से मुक्त होना । श्रीमद भागवतम में भी मुक्ति की परिभाषा दी गई है: मुक्तिर हित्वान्यथा रूपम स्वरूपेण व्यवस्थिति: (श्रीमद भागवतम २.१०.६) । स्वरूपेण व्यवस्थिति: । मुक्ति का अर्थ है इस भौतिक जगत की कलुषित चेतना से मुक्त होना, और शुद्ध चेतना में स्थित होना । और भगवद गीता के सारे उपदेशों का मन्तव्य इसी शुद्ध चेतना को जागृत करना है । हम भगवद गीता के निर्देश के अंतिम चरण में पाते हैं कृष्ण अर्जुन से यह प्रश्न करते हैं कि वह विशुद्ध चेतना को प्राप्त हुअा की नहीं ? क्या वह विशुद्ध चेतना को प्राप्त हुअा । शुद्ध चेतना का अर्थ है भगवान के अादेशानुसार कर्म करना । यही विशुद्ध चेतना है । विशुद्ध चेतना का यही सार है ।

चेतना तो है, लेकिन क्योंकि हम अंश हैं, हम प्रभावित हो जाते हैं । भौतिक गुणों द्वारा प्रभावित होने की प्रवृत्ति होती है । किन्तु भगवान परमेश्वर होने के कारण कभी प्रभावित नहीं होते हैं । वे कभी प्रभावित नहीं होते हैं । यही अन्तर है भगवान में अौर... अब यह चेतना है... यह चेतना क्या है ? यह चेतना है "मैं हूँ ।" तो फिर " मैं हूँ" क्या है ? कलुषित चेतना में "मैं हूँ" का अर्थ है कि "मैं सर्वेसर्वा हूँ ।" यह अशुद्ध चेतना है । और "मैं भोक्ता हूँ ।" सारा भौतिक संसार चलायमान है क्योंकि प्रत्येक जीव यही सोचता है कि, "मैं इस जगत का स्वामी हूँ अौर स्रष्टा हूँ ।" भौतिक चेतना के दो मनोमय विभाग हैं । एक के अनुसार "मैं ही स्रष्टा हूँ," अौर दूसरे के अनुसार "मैं ही भोक्ता हूँ ।"

तो भगवान ही वास्तव में स्रष्टा हैं अौर वे ही वास्तव में भोक्ता हैं । और जीव परम भगवान का अंश होने के कारण, वह वास्तव में न तो स्रष्टा है, न तो भोक्ता, लेकिन वह सहयोगी है । उदाहरणार्थ, पूरी मशीन । मशीन का कोई एक अंग सहयोगी है, सहयोगी है । या अगर हम हमारे शरीर की बनावट का अध्ययन करते हैं । अब, शरीर में हाथ हैं, पैर हैं, आँखें हैं, और ये सभी उपकरण, काम कर रहे हैं, लेकिन शरीर के ये सभी अंग, वे भोक्ता नहीं हैं । भोक्ता तो पेट है । पैर चलते हैं यहाँ से वहाँ । हाथ एकत्रित कर रहा है, हाथ भोजन बना रहा है, और दाँत चबा रहे हैं, और सब कुछ, शरीर के सभी भाग, उदर को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं क्योंकि पेट ही प्रधान कारक है जो शरीर रूपी संघठन को पोषित करता है । और सारी वस्तुएँ पेट को दी जानी चाहिए । प्राणोपहाराच च यथेन्द्रियाणाम (श्रीमद भागवतम ४.३१.१४) ।

उदाहरणार्थ तुम हरे रंग का पेड़ देख सकते हो जड़ में पानी ड़ालकर । या फिर तुम स्वस्थ हो सकते हो... शरीर के अंग - हाथ, पैर, आँख, कान, उंगली - सब कुछ स्वस्थ अवस्था में रहता है जब शरीर के अंग पेट के साथ सहयोग करते हैं । इसी तरह, परमेश्वर ही भोक्ता हैं । वे ही भोक्ता हैं, अौर वे ही स्रष्टा हैं । और हम, मेरे कहने का मतलब है, अधीनस्थ जीव, उनकी शक्ति के उत्पादन, हम बस उनके साथ सहयोग करने के लिए हैं । यह सहयोग हमें लाभ देगा । उदाहरणार्थ, अच्छा भोजन जो उंगलियाँ खाती हैं । अगर उंगलियाँ सोचें की, "हम यह पेट को क्यों दें ? हम भोग करेंगे ।" तो यह एक गलती है । उंगलियाँ आनंद लेने में असमर्थ होंगी । अगर उंगलियाँ लाभ चाहती है भोजन का, तो उन्हें पेट में ड़ालना होगा ।