HI/750213 बातचीत - श्रील प्रभुपाद मेक्सिको में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 08:29, 16 May 2022 by Anurag (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रभुपादा: सबसे पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमारी इंद्रियों के अपूर्ण होने के कारण, हम जो भी ज्ञान इकट्ठा करते हैं, वह अपूर्ण है। वह अपूर्ण है। इसलिए, यदि आप वास्तविक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना होगा जो पूर्ण हो।

प्रोफेसर: हाँ, हाँ।

प्रभुपाद: तुम नहीं कर सकते . . . हुह?

अतिथि (1): हम कैसे जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति पूर्ण है?

प्रभुपाद: यह दूसरी बात है। लेकिन सबसे पहले, मूल सिद्धांत यह है कि हमें यह समझना होगा कि हमारी इंद्रियां अपूर्ण हैं, और इस अपूर्ण इंद्रियों द्वारा हम जो भी ज्ञान एकत्र करते हैं, वे अपूर्ण हैं। तो अगर हमें पूर्ण ज्ञान चाहिए, तो हमें किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना होगा, जिसकी इंद्रियां परिपूर्ण हों, जिसका ज्ञान परिपूर्ण हो। यही सिद्धांत है। यही वैदिक सिद्धांत है। इसलिए वैदिक सिद्धांत कहता है, तद्-विज्ञानार्थं स गुरुम एवाभिगच्छेत (मुण्डक उपनिषद् १.२.१२)। आप संस्कृत जानते हैं, हाँ? "उस पूर्ण ज्ञान को जानने के लिए जीव को गुरु के संपर्क में आना होगा।"

750213 - वार्तालाप - मेक्सिको