HI/690913b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद टिटेनहर्स्ट में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं: Difference between revisions

(No difference)

Revision as of 13:24, 17 June 2020

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो हमें शाकाहारी राज्य में कई खाद्य पदार्थ मिले हैं, और कृष्ण आपसे पूछते हैं कि पत्रम् पुष्पम फलम तो यम यो में भक्तया प्रयचती (वनिस्रोत:बीजी ९.२६) 'कोई भी जो मुझे अर्पण कर रहा है ...' यह सार्वभौमिक है। पत्रम का अर्थ है एक पत्ता। ठीक एक पत्ती की तरह। पुष्पम, एक फूल। और पत्राम पुष्पम फलम । फलम का अर्थ है एक फल। और तो यम का अर्थ है पानी। इसलिए कोई भी गरीब आदमी कृष्ण को अर्पित कर सकता है। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है, मेरे केहने का मतलब, विलासी खाद्य पदार्थ, लेकिन यह सबसे गरीब आदमी के लिए है। सबसे गरीब आदमी इन चार चीजों को सुरक्षित कर सकता है- थोड़ा सा पत्ता, थोड़ा फूल, थोड़ा फल और थोड़ा पानी। दुनिया के कोई भी हिस्से में। इसलिए वह विहित करता है, पत्तरम पुष्पम फलाम तो यम यो में भक्त्या प्रयाच्चती: 'कोई भी व्यक्ति जो मुझे प्रेम और भक्ति से अर्पित करता है ...' तद अहम भक्ति उपर्तम। 'क्योंकि यह मुझे प्रेम और भक्ति के साथ लाया गया है', अष्णमी 'मैं खाता हूं'। "
690913 - प्रवचन SB 05.05.01-2 - टिटेनहर्स्ट