HI/730721 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लंडन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं: Difference between revisions

(No difference)

Revision as of 09:31, 18 July 2020

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"स्त्री का अर्थ है जो बढ़ता है, विस्तार, फैलता है। मैं अकेला हूं। मैं पत्नी को स्वीकार करता हूं, स्त्री, और उसके सहयोग से मैं विस्तार करता हूं। इसलिए जो मुझे विस्तार करने में मदद करता है, उसे स्त्री कहा जाता है। प्रत्येक संस्कृत शब्द का अर्थ है। महिला को स्त्री क्यों कहा जाता है? क्योंकि वह अपने आप को विस्तारित करने में मदद करती है। कैसे विस्तार कर रही है? देहापत्य-कलत्रादिष्व (श्री.भा.०२.०१.०४)। मुझे अपने बच्चे मिलते हैं। सबसे पहले मैं अपने शरीर से प्यार करता था, जैसे ही मुझे एक पत्नी मिलती है, मैं उससे स्नेह करने लगता हूं। फिर जैसे ही मुझे बच्चे मिलते हैं, मैं बच्चों से स्नेह करने लगता हूं। इस तरह मैं इस भौतिक दुनिया के लिए अपने स्नेह का विस्तार करता हूं। यह भौतिक संसार, आसक्ति, इसकी आवश्यकता नहीं है। यह एक विदेशी चीज है। यह भौतिक शरीर विदेशी है। मैं आध्यात्मिक हूं। मैं आध्यात्मिक हूँ, अह्म ब्रह्मस्मि। लेकिन क्योंकि मैं भौतिक प्रकृति पर नियंत्रण करना चाहता था, इसलिए कृष्ण ने मुझे यह शरीर दिया है। दैव-नेत्रेण ( श्री.भा.३.३१.१)। वह तुम्हें देह दे रहा है, वह ब्रह्मा का शरीर दे रहा है, वह तुम्हें चींटी का शरीर दे रहा है — जैसा तुम चाहो।
730721 - प्रवचन भ.गी. ०१.२६-२७ - लंडन