HI/740626 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मेलबोर्न में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं: Difference between revisions

(No difference)

Revision as of 13:48, 7 September 2020

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"मान लो कि मैं इस जीवन मैं मनुष्य हूँ; अगला जीवन मैं मनुष्य नहीं भी हो सकता हूँ। यह कथन अखबार के आदमी को पसंद नहीं आया। (हँसते हुए) उसे बताया गया कि अगला जीवन आप पशु बन सकते हैं, इसलिए उसने मेरे नाम से प्रकाशित किया है, 'द स्वामी जानवर बन सकते हैं।' 'स्वामी भी जानवर बन सकते हैं, तथाकथित स्वामी, वे जानवर बन जाएंगे। (हँसी) तो यह गलत नहीं है। लेकिन हम भक्त हैं, हम जानवर बनने से डरते नहीं हैं।' हमारी महत्वाकांक्षा यह है कि हम कृष्ण भावना भावित हो जाएं। तो जानवर, गाय और बछड़े, जो कृष्ण के प्रति सचेत हैं ... आपने कृष्ण की तस्वीर देखी है? हाँ। बेहतर है कि हम कृष्ण (हँसी) के जानवर बन जाएं। तो कुछ गलत नहीं है। यहां तक ​​कि अगर हम कृष्ण के जानवर बन जाते हैं, तो यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह सामान्य बात नहीं है।"
740626 - प्रवचन श्री.भा. ०२.०१.०१-०५ - मेलबोर्न