HI/580728 - श्री बनर्जी को लिखित पत्र, बॉम्बे: Difference between revisions

(Created page with "Category:HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र...")
(No difference)

Revision as of 00:48, 25 January 2021

श्री बनर्जी को पत्र (Page 1 of 2)
श्री बनर्जी को पत्र (Page 2 of 2)



बॉम्बे कार्यालय ९३, नारायण दनोरु मार्ग बॉम्बे- ३

 २८/७/५८


मेरे प्रिय वेद प्रकाश जी, पिछले दिन हुए भेंटवार्ता के आधार पर ,मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे मतभेदों का कारण इस तथ्य पर आधारित है कि विदेशों में हमारी आध्यात्मिक संस्कृति के प्रचार के मामले में आपकी अपनी राय है पर जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं एक श्रेष्ठ अधिकारी और मुक्त व्यक्ति के आदेश द्वारा संचालित हूं । मेरे आध्यात्मिक गुरु ॐ विष्णुपद श्री श्री भक्तिसिद्धान्त सरस्वती गोस्वामी महाराजा इसे चाहते थे और मै बस बिना किसी व्यक्तिगत सनक के उनकी सेवा करना चाह रहा हूँ।


यदि आपने मेरा संयोग दिया होता , तो आपको भी श्री गुरु के प्रसन्नता हेतु सेवा का अवसर प्राप्त हुआ होता, जो की भगवान के एक आभयंतर प्रतिनिधि है। ईसा मसी जैसे विश्व प्रचारकों के प्रति आपका सम्मान देख - मैं अत्यंत हर्षित हुआ और मै आपमें स्पष्ट रूप से पीड़ित मनुष्य के प्रति सच्चा सेवाभाव देख रहा हूँ।यह आपके लिए एक मौका है और यदि आप चाहें तो इस अवसर का उपयोग अपने और अन्य सभी के लाभ के लिए उठा सकते है। यह सब काल्पनिक व आत्म अनुपालन नही है , सिर्फ़ प्रत्युत तथ्य है । आपके शुध शादर्श को देख मैने मैंने यह प्रस्ताव आपके समक्ष रखा था, परंतु अगर आप इंकार करते हैं, तो मैं कर भी क्या सकता हूँ  ? स्वयं श्री कृष्ण भगवान भी किसी को विवश नही कर सकते क्योंकि उन्हों ने ही हर जीव को स्वावलंबन प्रदान किया है। इस मनुष्य देह के अस्थायी होने के बावजूद , इसे अति उत्कृष्ट तरीक़ों से भगवान की सेवा में लगाया जा सकता है। वह उच्चतम तत्व सब कुछ है, परंतु सब कुछ वह उच्चतम तत्व नहीं है । पेट सभी अंगों के लिए खाद्य पदार्थों को पचा सकता है लेकिन शरीर के सभी अंग पेट नहीं हैं। इस अचिन्त्य भेदाभेद तत्त्व का प्रचार , श्री चैतन्य महाप्रभु ने विश्व के कल्याण के लिए किया था। इस तत्व के व्यवहारिक प्रचार की ज़िमेद्दारि हमारे कंधों पर है। अपनी मनमर्जी से इस तत्व पर विवेचन करना असंभव है। यह एक विज्ञान है जिसे प्रमाणिक सूत्रों से ही समझा जा सकता है। श्री कृष्ण भगवान का शरीर, मानव शरीर के भाँति मास और मज्जे से युक्त नही है और न ही उनकी लीलाएं किसी भी संसारीक् विद्वान के विवेचन के लिए हैं। इन सब को समझने के लिए एक शैली है जो जब तक हमारे पास नहीं होगी, तब तक हमारी ऊर्जा किसी भी आम आदमी के पाखंड में व्यर्थ होती रहेगी। मेरा आपसे इसके बारे में कुछ कहने का मन था लेकिन आपने मेरे सहयोग का खंडन किया है और अब मुझे इसके बारे में कुछ कहने को नहीं है। मुझे आशा है कि आप अपने अवकाश के समय में इस पर विचार करेंगे और उपकृत करेंगे।

धन्यवाद आपका निष्ठापूर्वक, ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी