HI/690314 - प्रह्लादानंद को लिखित पत्र, हवाई: Difference between revisions

(Created page with "Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(No difference)

Revision as of 11:11, 24 August 2021

His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda


मार्च १५, १९६९


मेरे प्रिय प्रह्लादानंद,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें।मैं आपके ५ मार्च के पत्र की प्राप्ति की सूचना देना चाहता हूं, मेरी पुस्तक निधि के लिए $३0.00 के आपके चेक के साथ।आपके इस प्यार के योगदान के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं बस अपने आध्यात्मिक गुरु के इस संदेश को प्रसारित करने की कोशिश कर रहा हूं और अगर इस सेवा का कोई श्रेय है, तो सब कुछ उनके पास जाता है।कृष्णभावनामृत का यह संदेश स्वयं कृष्ण की ओर से आ रहा है, और हम सभी परम भगवान के सेवक हैं जो लगातार शिष्य उत्तराधिकार के तहत काम कर रहे हैं।कृपया मेरे द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से हमारे दर्शन को समझने का प्रयास करें और कभी आपके बाद शिष्य उत्तराधिकार के इस क्रम को पूरा करना होगा।मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां हवाई के माहौल में स्वस्थ हूं। हवाई में यहाँ का वातावरण मेरे स्वास्थ्य के लिए काफी उपयुक्त है।मैं समुद्र तट के किनारे रह रहा हूं, और यह जगह भी बहुत अनुकूल है।

मुझे आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में, और खुशी से कृष्णभावनामृत को क्रियान्वित करते हुए मिले।

आपका नित्य शुभचिंतक,

एसी भक्तिवेदांत स्वामी