HI/750412c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद हैदराबाद में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं: Difference between revisions

 
(No difference)

Latest revision as of 16:02, 27 June 2022

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो अगर आप हमेशा आंध्र के रूप में बने रहते हैं, तो यह बहुत अच्छा है। लेकिन इसकी अनुमति नहीं है, श्रीमान। आपको प्रकृति के नियम के अनुसार जीवन की इस आंध्र अवधारणा से बाहर कर दिया जाएगा। मृत्यु: सर्व-हरस चाहम (भ. गी. १०.३४), कृष्ण कहते हैं, "जब मृत्यु आएगी, 'हे मेरी प्रिय मृत्यु, तुम मुझे छू नहीं सकते। मैं आंध्र हूं,' 'मैं भारतीय हूं,' 'मैं अमेरिकी हूं।' "नहीं। "नहीं, श्रीमान। बाहर निकलिए!" तो वह ज्ञान कहाँ है? यस्यात्मा-बुद्धिं कुणापे त्रि-धातुके स्व-धी कलतरादिशु भौम-इज्या-धी, स ईवा गो-खर: (श्री. भा. १०.८४.१३ )। इस तरह की सभ्यता गाय और गधे की सभ्यता है, गो-खर:। गो का अर्थ है गाय, और खरा का अर्थ है गधा। तो हमें समझना चाहिए कि हम क्या हैं। कृष्ण . . . चैतन्य महाप्रभु ने यह सिखाया। उन्होंने कहा, "मैं ब्राह्मण नहीं हूँ। मैं क्षत्रिय नहीं हूँ। मैं वैश्य नहीं हूँ। मैं शूद्र नहीं हूँ। मैं ब्रह्मचारी नहीं हूँ। मैं सन्यासी नहीं हूँ।" "नहीं, नहीं," नेति, नेति। "तो फिर तुम क्या हो?" गोपी-भर्तु: पाद-कमलयोर दास-दास-दासानुदास: (चै. च. मध्य १३.८०)। यह आत्म-साक्षात्कार है।"
750412 - प्रवचन श्री. भा. ०५.०५.०२ - हैदराबाद