HI/690616 - प्रद्युम्न को लिखित पत्र, न्यू वृंदाबन, अमेरिका: Difference between revisions

(Created page with "Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
 
(No difference)

Latest revision as of 15:35, 27 September 2022

प्रद्युम्न को पत्र



त्रिदंडी गोस्वामी
ए.सी.भक्तिवेदांत स्वामी
संस्थापक-आचार्य:
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ सेंटर: न्यू वृन्दावन
आरडी ३
माउंड्सविले, वेस्ट वर्जीनिया

दिनांक:जून १६,१९६९

मेरे प्रिय प्रद्युम्न,

मुझे आपका ११ जून, १९६९ का पत्र प्राप्त हुआ है और मैंने विषय को ध्यान से नोट कर लिया है। आप तुरंत मशीन खरीदने की व्यवस्था कर सकते हैं। एक संविदा तैयार करें, और मैंने ब्रह्मानंद को सलाह दी है कि जब आपको इसकी आवश्यकता हो तो आपको $ ५0३ का भुगतान करें।इसलिए जब लेन-देन पूरा हो जाए, तो तुरंत ब्रह्मानंद को फोन करें और वह आपको भुगतान करेगा। अब अरुंधति और शमा दासी को बारी-बारी से कम से कम चार घंटे कम्पोज करने की जिम्मेवारी होगी।इस प्रकार मशीन का प्रयोग सुबह ७:00 बजे से रात १0:00 बजे तक करना चाहिए। श्यामा दासी सुबह ७:00 बजे से ११:00 बजे तक टाइप कर सकती हैं। फिर अरुंधति ११ से ३ बजे तक टाइप करेगी।फिर तीन बजे से शाम सात बजे तक शमा दासी और सात बजे से दस बजे तक अरुंधति। इस तरह आप और हयग्रीव उनका मार्गदर्शन करेंगे ताकि मशीन का पूरा उपयोग हो सके।

मुझे यकीन है कि आपके द्वारा मासिक भुगतान की व्यवस्था की जाएगी, और यह बहुत अच्छा है। मशीन को एक सुरक्षित कमरे में रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जो हमेशा बंद रहे और हमेशा ताला लगा रहे।संपत्ति की कीमत करीब ६,000 डॉलर है, और भुगतान के लिए आप जिम्मेदार होंगे, इसलिए इसे किसी भी क्षति या चोरी से बचाने के लिए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। बेशक आपके क्वार्टर अच्छे हैं, लेकिन फिर भी सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।कृपया मुझे यह बताने के लिए लिखें कि आप क्या करने जा रहे हैं।

मुझे आशा है कि यह आपसे अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा ।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी