HI/761009b - श्रील प्रभुपाद Aligarh में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं: Difference between revisions

(No difference)

Revision as of 16:41, 16 July 2023

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो आध्यात्मिक आंदोलन का अर्थ है आत्मा को शरीर के भीतर ले जाना और उसे सशर्त जीवन से ऊपर उठाना। और वह आध्यात्मिक आंदोलन है। उसे स्थिति में डाल दिया गया है। ताकि बिना किसी बाधा के, बिना किसी बाधा के कार्रवाई की जा सके . अहैतुक्य अप्रतिहता (एसबी 1.2.6)। वह श्लोक मैं कल बोल रहा था, कि बिना किसी कारण के, बिना किसी बाधा के, प्रक्रिया द्वारा आत्मा को ऊपर उठाया जा सकता है। कृष्ण कहते हैं, माम् हि पार्थ व्यापाश्रित्य ये 'पि स्युः पापा-योनयः (बीजी 9.32)। कोई बात नहीं कि कोई निम्न वर्ग के परिवार, गरीब, बदसूरत, अशिक्षित परिवार में पैदा हुआ है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन उसे उठाया जा सकता है। प्रक्रिया क्या है? माम हि पार्थ व्यापाश्रित्य: "किसी को मेरी शरण लेनी होगी।" वह कृष्ण भावनामृत आंदोलन है। हम सभी को समान मौका दे रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या है। कृष्ण कहते हैं , माम् हि पार्थ व्यापाश्रित्य ये 'पि स्युः पाप-योनय:। पाप-योनि का अर्थ है निम्न वर्ग, गरीब, अशिक्षित, कुरूप, कोई शिक्षा नहीं। वह पाप-योनि है। इसलिए उनका पालन-पोषण किया जा सकता है। कृष्ण कहते हैं. कैसे? माम हि पार्थ व्यापाश्रित्य: यदि वह कृष्ण भावनामृत में लगा हुआ है।"
761009 - बातचीत B - Aligarh