HI/680824 - शिवानंद को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल: Difference between revisions
(Created page with "Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र Category:HI/1968-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्ताल...") |
(No difference)
|
Latest revision as of 16:47, 23 February 2025
24 अगस्त, 1968
पश्चिम बर्लिन
मेरे प्यारे बेटे, ब्रह्मचारी शिवानंद,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे 21 अगस्त, 1968 का आपका पत्र प्राप्त करके बहुत खुशी हुई है, और मैं इसके साथ घोषणा करता हूँ कि कृष्ण चाहते थे कि आप एम्स्टर्डम जाएँ, और इसलिए, आपको इंग्लैंड में प्रवेश नहीं दिया गया है। मैंने एम्स्टर्डम में आपकी छोटी-छोटी गतिविधियों का वर्णन भी देखा है, लेकिन मैं भाषा नहीं समझ पाया। लेकिन मैंने उस लेख में एक बात देखी, उसमें मेरा नाम, स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत, प्रकाशित है। तो यह दर्शाता है कि यूरोप में आपका दौरा बहुत सफल होने वाला है। मुझे खुशी है कि आप पश्चिम बर्लिन जा रहे हैं, और मुझे आशा है कि आप इस पत्र को विधिवत प्राप्त करेंगे, और साहसी बनेंगे और हमेशा हरे कृष्ण का जाप करेंगे। आप सफल होंगे। इसी तरह, मैं 1965 में न्यूयॉर्क में उसी स्थिति में आया था, और धीरे-धीरे आपके जैसे कई छात्र मेरे पास आए हैं। इसलिए निराश न हों। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और कृष्ण आपकी पूरी मदद करेंगे।
मैं समझता हूँ कि फ़िनलैंड का एक युवा लड़का आपके साथ जुड़ गया है, इसी तरह कई अन्य युवा आकर जुड़ेंगे, क्योंकि पूरे विश्व को कृष्ण भावनामृत की आवश्यकता है। मेरे गुरु महाराज कहा करते थे कि इस दुनिया में कृष्ण भावनामृत के अलावा किसी भी चीज़ की कमी नहीं है। अपना वर्तमान दृष्टिकोण बनाए रखें, अपने आध्यात्मिक गुरु और कृष्ण पर सच्चा विश्वास रखें और सब कुछ ठीक हो जाएगा। आपने पहले ही सफलता का यह रहस्य, ईमानदारी अपना ली है, और उस मानसिकता के साथ आगे बढ़ें। और कृष्ण आपकी पूरी मदद करेंगे।
आपने लिखा है कि, "मुझे स्वामीजी और मेरे ईश्वर-भाइयों की संगति की बहुत याद आती है।" लेकिन मैं आपको याद दिला सकता हूँ कि मैं हमेशा आपके साथ हूँ। और इसलिए जहाँ भी मैं हूँ, और आप हैं, आपके सभी ईश्वर-भाइयों के साथ हैं। कृपया हमेशा उन विनम्र शिक्षाओं को याद रखें जो आपने मुझसे प्राप्त की हैं, और जो आपको हमेशा मेरे साथ, और आपके अन्य ईश्वर-भाइयों के साथ जोड़े रखेगी।
मुझे आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी कृष्ण चेतना में पाएगी।
आपका सदैव शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
पी.एस. मैंने आपके पत्र वैंकूवर में गर्गमुनि को भेज दिए हैं ताकि उन्हें आपके उदाहरण से हिम्मत मिले।
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा, मॉन्ट्रियल से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - शिवानंद को
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा, मॉन्ट्रियल
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ