HI/680828 - उमापति को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल: Difference between revisions

 
(No difference)

Latest revision as of 17:14, 23 February 2025

His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda


28 अगस्त, 1968

मेरे प्रिय उमापति,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपको यह जानकर खुशी होगी कि मैं 31 तारीख को शाम 4:30 बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहा हूँ, और 5:50 बजे न्यूयॉर्क पहुँचूँगा। मैं सत्यव्रत से मिलना चाहता हूँ; अगर वह हमारे मंदिर में आना पसंद नहीं करते हैं, तो मैं उनके घर जाना चाहता हूँ। कृपया रविवार को कभी भी इसकी व्यवस्था करें।

मुझे उम्मीद है कि आपको प्रेस उद्घाटन के बारे में मेरा अनुरोध याद होगा। अब निर्णय पूरा हो गया है और अब मैं इसकी व्यवस्था करने के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूँ। शायद आपको हयग्रीव ब्रह्मचारी और कीर्तनानंद स्वामी द्वारा न्यू वृंदावन के लिए भूमि पट्टे के प्रयास के बारे में भी पहले से ही पता हो।

आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा, और जब हम मिलेंगे तो और भी बहुत कुछ।

आपके सदैव शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी