HI/701107 बातचीत - श्रील प्रभुपाद बॉम्बे में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 17:42, 17 September 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0019: LinkReviser - Revise links, localize and redirect them to the de facto address)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
तो हमें उस स्थिति की तैयारी करनी होगी, कैसे भगवद धाम जाए, कैसे कृष्ण पास जाए, और ख़ुद को उनकी सेवा में प्रवृत्त करे । फिर माँ या दोस्त के रूप में या ... ये प्रश्न बाद में आता है । सबसे पहले हम यह कोशिश करें कि हम भगवद धाम में कैसे प्रवेश करें । यह शर्त है, सर्वधर्मान् परित्यज्य माम एकम शरणम (भ.गी. १८.६६), कि 'तुम मेरे प्रति पूर्ण समर्पण करो,अपने अन्य सभी कार्यों को छोड़ कर । फिर मैं आपका कार्यभार संभालता हूं ।' अहम त्वाम मोक्षयिष्यामि । मोक्ष है । कृष्ण-भक्त के लिए, मोक्ष या मुक्ति कुछ भी नहीं है । वे (कृष्ण) कर लेंगे । वे (कृष्ण) इसकी देखभाल करेंगे ।
701107 - बातचीत - बॉम्बे