HI/Prabhupada 0762 - बहुत सख्त रहें, ईमानदारी से जपें । आपका यह जीवन सुरक्षित् है, आपका अगला जीवन सुरक्षित् है

Revision as of 19:15, 17 September 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0019: LinkReviser - Revise links, localize and redirect them to the de facto address)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Lecture on SB 6.1.30 -- Honolulu, May 29, 1976

प्रभुपाद: तो हमारा यह कृष्ण भावनामृत आंदोलन मनुष्य को शिक्षा प्रदान करने के लिए है की आप विश्वास करें या न करें, उससे कोई फर्क नहीं पडता । भगवान हैं। वे मालिक हैं । लेकिन वे स्वयं आ रहे हैं और कह रहे हैं, भोक्तारम यज्ञतपसाम सर्वलोक महेश्वरम । सुहृदम सर्व भूतानाम (भ.गी. ५.२९): "मैं परमेश्वर हूँ, परम भोक्ता हूँ, और समस्त जीवों का हितैषी हूँ । यदी आप भौतिक जीवन की इस दयनीय हालत से मुक्त होना चाहते हैं, तो मैं तुम्हारा सबसे अच्छा मित्र हूँ ।" सुहृदम सर्व भूतानाम । कृष्ण । क्योंकि वे पिता हैं । अहम बीज प्रदः (भ.गी. १४.४) । पिता से बेहतर दोस्त कौन हो सकता है ? हाँ ? पिता हमेशा देखना चाहता है "मेरा बेटा खुश है ।" यह स्वाभाविक है ।

"पिताजी, मुझ पर दया कीजिये ।" ऐसे पिता से भीख माँगने की आवश्यकता नहीं होती । नहीं । पिता तो पहले से ही दयालु होते हैं । यदि आप पिता के खिलाफ विद्रोह करते हैं, तो आपको संकटों का सामना करना पड़ेगा । इस तरह, भगवान हमारे पिता है, इसीलिए स्वाभाविक रूप से, हमारे दोस्त है । और वे कहते हैं कि सुहृदम सर्व भूतानाम, अहम बीज प्रदः पिता (भ.गी. १४.४): "मैं बीज प्रदाता हूँ..." सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं पर सभी प्रजातियों के लिए । फिर, अपने कर्म के अनुसार, ऊन्हें अलग अलग शरीर मिला हुआ है । उसी तरह जैसे हम सब यहाँ इस सभा में अलग अलग कपड़े पहने हुए हैं ।

तो अभी हम सब मानव जाति हैं; पोशाक अलग हो सकता है । वह एक और बात है । इस तरह, जीव भगवान का अंश है, लेकिन कोई मनुष्य बन गया है, कोई बिल्ली बन गया है, तो कोई पेड़ बन गया है । कुछ कीड़े, कुछ देवता के रूप में, कुछ ब्रह्मा के रूप में, चींटी -किस्मों के रूप में कुछ | वे उस तरह बनना चाहते थे, और भगवान ने उसे मौका दे दिया है, "ठीक है । आप इस तरह बनकर जीवन भोगना चाहते हो ? ठीक है, तो आप इस तरह बन जाओ ।" इस प्रकार व्यवस्था है, भगवान हैं, और वे सब के पिता हैं । वे सब के मित्र हैं । वे हमेशा तैयार हैं । इस बात का प्रचार करने के लिए वे स्वयं आते हैं । वे बहुत दयालु हैं । केवल सुनो, तुरंत।

निशम्य म्रियमाण्स्य
मुखतो हरिकीर्तनम
भर्तुर नाम महाराज
पार्षदाः सहसापतन
(श्रीमद भागवतम ६.१.३०)

भगवान ने इतने सारे दूत भेजे हैं । "जरा देखो के कोई एक मेरे पास आने के लिए इच्छुक है ।" जरा देखो । तो जैसे ही वे दूत... जो की सर्वत्र भ्रमण कर रहे हैं - तो "यहाँ पर एक व्यक्ति है, और वह जप कर रहा है... 'नारायण' । चलो | उसे ले चलो ।" जरा देखो । "यहाँ, वह व्यक्ति जप कर रहा है 'नारायण' । हाँ ।" भर्तुर नाम महाराज निशम्य । "ओह, यह अद्भुत है । वह 'नारायण' जप कर रहा है ।" तुरंत । यमदूत वहाँ थे - "आप कौन हो जो उसे परेशान कर रहे हो ? बंद करो !"

तो जप का यह मौका ले लो । हरेर नाम हरेर नाम हरेर नामैव केवलम (चैतन्य चरितामृत आदि १७.२१) । आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे । यमदूत, यमराजा के दूत, छू भी नहीं सकेंगे । यह बहुत ही प्रभावशाली है । तो इस अवसर का लाभ उठाइये, हरे कृष्ण जपिये । मुझे बहुत खुशी है कि आप (जप) कर रहे हैं, लेकिन बहुत सख्त रहें, ईमानदारी से जपें - आपका यह जीवन सुरक्षित है, आपका अगला जीवन सुरक्षित है, सब कुछ ठीक रहेगा ।

बहुत बहुत धन्यवाद ।

भक्त: जय ।