HI/760325c - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 15:57, 6 July 2024 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जितना अधिक हम भौतिक संपत्ति प्राप्त करते हैं, हमारा मिथ्या अहंकार बढ़ता है: "मुझे यह मिल गया है। मुझे यह मिल गया है। मुझसे अधिक शक्तिशाली कौन है?" आधयो ऽहम् अभिजान अस्मि को ऽस्ति मया (भ. गी. १६.१५)। इनका वर्णन सोलहवें अध्याय में किया गया है। इस अहंकार का अर्थ क्या है? क्योंकि विमूढ़ात्मा, कि "मेरे पास यह मोटरकार है। मेरे पास यह संपत्ति है," लेकिन एक क्षण के भीतर यह समाप्त हो सकता है। एक और, श्रेष्ठ नियम है। वह भूल जाता है। वह वास्तव में देखता है, लेकिन वह भूल जाता है। इसे विमूढ़ात्मा कहते हैं।"
760325 - सुबह की सैर - दिल्ली