HI/681023 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉन्ट्रियल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"इसलिए परिवार और बच्चों के साथ बने रहना जीवन की आध्यात्मिक उन्नति के लिए कोई अयोग्यता नहीं है। यह एक अयोग्यता नहीं है, क्योंकि आखिरकार, इनसान अपने पिता और माता से अपना जन्म लेता है। सभी महान आचार्य, महान आध्यात्मिक नेता, आखिरकार, वे पिता और माता से आए हैं। इसलिये पिता और माँ के संयोजन के बिना, एक महान आत्मा के इस दुनिया में आने की कोई संभावना नहीं है। महान आत्माओं के कई उदाहरण हैं, जैसे कि शंकराचार्य, प्रभु यीशु मसीह, रामानुज आचार्य। इनके पास कोई बहुत उच्च वंशानुगत शीर्षक नहीं था, फिर भी, वे गृहस्थ पिता और माता से आये। अतः गृहस्थ, या गृहस्थ जीवन, अयोग्यता नहीं है"
681023 - प्रवचन SB 02.01.02-5 - मॉन्ट्रियल