HI/690211 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो यहाँ भक्त कहते हैं," हाँ, इंद्रियाँ सर्पमयी हैं, खतरनाक हैं, लेकिन चैतन्य की दया से हम विष के दाँत तोड़ सकते हैं। "यह कैसे है? यदि आप लगातार कृष्ण के लिए अपनी इंद्रियों को संलग्न करते हैं, ओह, तो विष के दांत टूट जाते है। जहर के दांत टूट जाते हैं। सबसे घातक सर्प है यह जीभ। यदि आप केवल कृष्ण की बात करते हैं और यदि आप बस कृष्ण प्रसाद खाते हैं, तो ओह, जीभ का जहरीला प्रभाव टूट जाएगा। आपको बकवास बात करने का कोई अवसर नहीं मिलेगा। फिर आपका जीवन तुरंत पचास प्रतिशत तक उन्नत हो जाता है।"
690211 - प्रवचन अंश - लॉस एंजेलेस