HI/551213 - आर.एन. अग्रवाल एमए को लिखित पत्र, दिल्ली

Revision as of 09:33, 24 February 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
आर.एन. अग्रवाल एम.ए. को पत्र


१३ दिसंबर, १९५५


श्री आर.एन. अग्रवाल एम.ए.
राष्ट्रपति डी.एम. समिति
टाउन हॉल, दिल्ली
प्रिय श्री,
पुन: आपके सचिव का पत्र क्रमांक डी.ओ.८०७ / पी.टी. भक्तों का संघ: डी/ २२/११/५५

उपरोक्त और आपके साथ मेरे बाद के साक्षात्कार के संदर्भ में, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि अब उद्देश्य और वस्तुओं पर चर्चा करने के लिए शहर में उपरोक्त संघ की प्रारंभिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

खुद मैं , लाला, गिरधारी लाल और, एडवोकेट बिपिनचंद्र मिश्रा, तीन संयोजक होंगे।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस बैठक की अध्यक्षता करें और मुझे अपनी सुविधानुसार कुछ समय दें, ताकि बैठक को उसी के अनुसार व्यवस्थित किया जा सके।

इस बैठक में आपकी समिति के सभी सदस्य उपस्थित होंगे। पुरानी दिल्ली के अन्य सम्मानित निवासियों को भी इसे दीक्षा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

मुझे उम्मीद है कि आप कृपया इसे स्वीकार करेंगे और मुझे अपना निर्णय बताएंगे, ताकि आगे की व्यवस्था हो सके।

आपका आभारी, ए.सी.भक्तिवेदांत