HI/660803 - बैंक ऑफ़ बरोदा को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क

Revision as of 09:20, 27 February 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1966 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/1966 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,व...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
बैंक ऑफ बरोदा को पत्र


भक्तिवेदांता स्वामी
२६ दूसरा पंथ कोष्ठ # बी १
न्यूयॉर्क १०००३ एन.वाई. यू.स.ए.
फोन: २१२/६७४-७४२८
अगस्त ३, १९६६

एजेंट
बैंक ऑफ बड़ौदा, लिमिटेड
शाखा चांदनी चौक
दिल्ली ६, भारत

श्रीमान,
मेरा बचत बैंक खाता १४५२

उपरोक्त संदर्भ के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि एक वर्ष से मैं भारत से बाहर हूं, और मुझे कुछ दिन और यहां रहना पड़ सकता है। इसलिए मैं अपने उपरोक्त खाते की स्थिति जानने के लिए उत्सुक हूं, और पहली जून १९६५ से जिस तारीख को मैं अपना क्रेडिट बैलेंस देख रहा हूं जो रु २२०६.०५ है, उस खाते का विवरण पाकर बहुत खुशी होगी।

मैं आगे आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे अमेरिकी दोस्त भारत से मेरी कुछ पुस्तकें खरीदेंगे, और मैं एक अलग खाते में जमा राशि के लिए पैसे भेजना चाहता हूं, जोकि ए.सी.भक्तिवेदांता नाम के तहत होगा। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उपरोक्त खाता तत्काल खोलें, और १००/रु- रुपये मेरे वर्तमान खाते से इस नए खाते में हस्तांतरित करें। और आप से सुनने पर मैं सभी जमा धन इस नए खाते में भेज दूंगा। कृपया मुझे इस नए खाते, ‘ए.सी.भक्तिवेदांत बुक खाते’, की संख्या बताएं। कृपया मेरे ऊपर दिए गए अमेरिकी पते पर मुझे दस चेक का एक चेक बुक भी भेजें। साथ ही कृपया मुझे भारतीय रुपए में अमेरिकी डॉलर का वर्तमान विनिमय दर की जानकारी दें।

मुझे आशा है कि आप उपरोक्त निर्देश पर ध्यान देंगे, और इस पत्र का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, और उपकृत करेंगे।

प्रत्याशा में आपको धन्यवाद,
सादर,

  

ए.सी.भक्तिवेदांत स्वामी