HI/660716 - श्री प्रकाश शाह को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क

Revision as of 17:36, 28 March 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1966 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/1966 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,व...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
श्री प्रकाश शाह को पत्र


२६ दूसरा पंथ कोष्ठ # बी १
न्यू यॉर्क एन.वाई., १०००३
फोन:२१२/६७४-७४२८



जुलाई १६                   ६६



श्री प्रकाश शाह
दूसरा सचिव
भारत का दूतावास
वाशिंगटन डी.सी.


प्रिय श्री शाह,

मैं आपके पत्र संख्या ११ के कॉन ६३ (१)६६ के लिए धन्यवाद देता हूं और समझा जाता है कि मैं अमेरिका के निवासियों से आवश्यक धन जुटा सकता हूं।

क्या आप कृपया मुझे अमेरिका में भारतीय निवासियों की एक सूची भेजेंगे और उपकृत करेंगे।

मैं आपको यह भी सूचित कर सकता हूं कि मेरे अनुयायी, जो नियमित रूप से आते हैं और मेरे कीर्तन का आनंद लेते हैं और भागवत गीता, अमेरिका के सभी नागरिकों को प्रवचन देते हैं। चाहे मैं उनसे जुटा सकता हूँ।

कृपया पोस्ट के प्रति इस पत्र का उत्तर दें ताकि मैं जरूरतमंदों की मदद कर सकूं। ऊपर दिए गए पते के अनुसार मेरे परिवर्तन को भी लिख ले।

सादर,
     
ए.सी.भक्तिवेदांत स्वामी