HI/710627b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो यह कृष्ण भावनामृत आंदोलन एक प्रयास है लोगों को यह सिखाने का कि वे भगवान, कृष्ण को कैसे को कैसे देखें। यदि हम अभ्यास करते हैं तो कृष्ण को देख सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कृष्ण कहते हैं, रसो 'हम अप्सु कौन्तेय (भ.गी ०७.०८)। कृष्ण कहते हैं, "मैं पानी का स्वाद हूं।" हम में से हर एक, रोज पानी पीते हैं, न केवल एक, दो-तीन बार या उससे अधिक। तो जैसे ही हम पानी पीते हैं, अगर हमें सोचते हैं कि पानी का स्वाद कृष्ण हैं, तो हम तुरंत कृष्ण भावना में आ जाते हैं। कृष्ण भावना जागृत करना बहुत मुश्किल काम नहीं है। बस हमें इसका अभ्यास करना होगा।"
710627b - प्रवचन १ रथ-यात्रा उत्सव - सैन फ्रांसिस्को