HI/690118 - गोविंद दासी को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस

Revision as of 11:06, 5 April 2021 by Jyoti (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,व...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
गोविंद दासी को पत्र


जनवरी १८ ,१९६९


[पृष्ठ खोया हुआ]

...अब चैतन्य चरितामृत के संपादन का समय है। यदि उसे समय मिले, तो वह बंगाली चैतन्य चरितामृत की एक प्रति प्राप्त कर सकता है। मैं अपनी खुद की प्रति को अलग कर सकता हूं, जिसके लिए उसे मुझे कुछ भी भुगतान नहीं करना है। या फिर, यदि वह चाहता है, तो वह न्यूयॉर्क मंदिर से एक नई प्रति खरीद सकता है। यदि गौरसुंदर बहुत व्यस्त है, तो आप व्याख्यान टेप पर काम कर सकते हैं।

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप डॉ.मेंढक की कहानी को पूरा करने वाले हैं, और मैं अंतिम परिणाम देखने के लिए उत्सुक हूं। यह भी बहुत अच्छा है कि आप नियमित रूप से आरती कर रहे हैं, और आप इसे बहुत जल्द विस्तृत बनाने की योजना बना रहे हैं। मुझे मुरारी से एक पत्र मिला है कि आप मुझे बरसात का मौसम खत्म होने के बाद हवाई जाने की इच्छा रखते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा। इस बीच आप चीजों को और अधिक मजबूती से सुलझाए । मुझे आपके पति पर अच्छा विश्वास है, और मुझे पता है कि वह हमारे तत्त्वविज्ञान पर बहुत अच्छी तरह से बोल सकते हैं। इसलिए उसे फिट रखने के लिए और कृष्ण तत्त्वज्ञान पर बोलना जारी रखने के लिए यथासंभव मदद करने का प्रयास करें।

मुझे उम्मीद है कि यह आपको बहुत अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा।

आपके नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी