HI/760321 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भक्ति कैले सर्व-कर्म कृत हया (चै.च. मध्य २२.६२)। हमें हमेशा इस बात पर आश्वस्त होना चाहिए कि यदि हम केवल कृष्ण द्वारा दिए गए ज्ञान को ग्रहण करते हैं, तो आप पूर्ण हैं। बस इतना ही। अन्य स्वामियों और योगियों से अगर मेरी सफलता थोड़ी ज़्यादा है, तो इस मुद्दे पर मेरी दृढ विश्वास के कारण है। मैंने कभी भी ऐसी किसी भी तत्व के साथ समझौता नहीं किया, जो कि कृष्ण द्वारा न बोली गई हो।"
760321 - सुबह की सैर - मायापुर