HI/680212 - गर्गमुनि को लिखित पत्र, लॉस एंजेल्स

Revision as of 17:09, 15 February 2019 by Harshita (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हि...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Letter to Gargamuni


त्रिदंडी गोस्वामी

ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी
आचार्य:अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ


शिविर:इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर
5364 डब्ल्यू. पिको बुलेवार
लॉस एंजेल्स कैल 90019

12 फरवरी, 1968

मेरे प्रिय गर्गमुनि,

कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मुझे तुम्हारा 10 फरवरी, 1968 का पत्र मिला और मैंने उसे पढ़ा है। मामला थोड़ा जोखिम भरा है क्योंकि किराया 400 डॉलर प्रति माह है, जबकि तुम्हें तुम्हारे खुद के पास से और मित्रों द्वारा 250 डॉलर का आश्वासन है। तो बचा 150 डॉलर, जो मैं समझता हूँ कि तुम गोष्ठियों में बड़ी आसानी से इकट्ठा कर सकते हो। जहां तक मेरी बात है, तो मैं सदा कृष्ण के लिए जोखिम उठाता हूँ। मैं तुम्हारे देश में अपने प्राण जोखिम में डाल कर आया। और अभी भी हालांकि शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूँ, पर जहां तक हो सके, मैं अपने गुरु महाराज के आदेश का पालन करने का प्रयास कर रहा हूँ। तो कृष्ण के लिए जोखिम उठाना बहुत अच्छा है। तुम मेरे द्वारा इस संघ को शुरु करने के इतिहास को जानते हो। वह सब जोखिम भरा था और मैं अकेला था, पर मैंने कृष्ण पर निर्भर रहते हुए वह किया। तो मैं सोचता हूँ कि यदि तुम कृष्ण के लिए 150 डॉलर का जोखिम उठाते हो तो कृष्ण निस्संदेह ही तुम्हें ज़रूरी धन पंहुचा देंगे। बहरहाल, यह तुम्हारी व्यक्तिगत समझबूझ पर निर्भर करता है, पर मुझे आशा है कि अगर तुमने जोखिम लिया तो बुरा नहीं होगा। इसी बीच उपेन्द्र भी नज़रबन्दी से छूट गया है और मुझे लगता है कि यदि वह कोई नौकरी कर ले तो सहायता कर सकता है। तो इस केन्द्र की स्थापना करने का प्रयास करो और हम कृष्ण की इच्छा पर आश्रित रहेंगे।

आशा है कि तुम अच्छे हो।

सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी,

(हस्ताक्षर)