HI/770221 - हिमावती को लिखित पत्र, मायापुर

Revision as of 09:33, 9 March 2019 by Harshita (talk | contribs)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda



21 फरवरी, 1977

कृष्ण बलराम मंदिर
रमण रीति, वृन्दावन

श्रीधाम मायापुर
जिला नादिया, पश्चिम बंगाल

प्रिय हैमावती देवी दासी,

कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मुझे तुम्हारा 14 फरवरी, 1977 का पत्र प्राप्त हुआ और मैंने इसपर ध्यान दिया है।

तुम बताती हो की भगज्जी इस्कॉन की राजनीति से थक गए हैं। जब एक मात्रा में पुरुष आपस में व्यवहार करेंगे तो स्वाभाविक रूप से, राजनीति तो होगी ही, परन्तु फिर भी हमें तो अपने कर्तव्य का पालन करना है। बहरहाल, मैं वहां वृन्दावन आऊंगा और हम बात करेंगे। जहांतक तुम्हारी बात है, तो भगज्जी इत्यादि के साथ रहने में तुम्हारी कठिनाईयों के बारे में सुनने के बाद मेरी सलाह है कि तुम कुछ दिन मायापुर में आकर रहो। यहां रहने को बड़े विशाल भवन हैं। तुम मायापुर क्यों नहीं चलीं आती?

सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी

ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी

एसीबीएस/एसडीजी