HI/680318 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 16:02, 9 October 2021 by Anurag (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category:HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हि...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
सत्स्वरूप को पत्र


१८ मार्च १९६८ [हस्तलिखित]

मेरे प्रिय सत्स्वरूप,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपका ०३/१२/६८का पत्र हाथ में। शाम का धुंधलाप्रकाश पहले राक्षसों को आकर्षित करने के लिए एक सुंदर लड़की के रूप में प्रकट हुआ, लेकिन बाद में शाम का धुंधला प्रकाश बन गया। भौतिक सौंदर्य में कोई वास्तविकता नहीं है। जिसे तुम वास्तविक समझते हो, वह भी असत्य है, क्योंकि प्रत्येक पदार्थ परम अवस्था में द्रव्य में परिवर्तित हो जाता है। यह आत्मा है जो सुंदर है और बात नहीं है।
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि रूपानुगा हमारे आंदोलन के प्रति पूरी तरह सचेत हैं और उन्हें अपने आध्यात्मिक गुरु पर पूरा भरोसा है। आज मुझे हयग्रीव का एक पत्र मिला है और समझा जाता है कि वह हमारे अलगाव को महसूस कर रहे हैं। मैंने उसे उत्तर दिया है और उससे कहा है कि जब मैं एन.वाई. कृपया प्रद्युम्न के सर्जिकल ऑपरेशन मामलों के संपर्क में रहें।

आपका सदैव शुभचिंतक