HI/690417 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 23:23, 8 May 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - update old navigation bars (prev/next) to reflect new neighboring items)
Nectar Drops from Srila Prabhupada
आराधितो यदी हरीस तपसा ततः किम (नारद-पंचरात्र) । गोविन्द आदि-पुरुष को हरि के नाम से जाना जाता है । हरि का मतलब है, 'जो आपके सभी दुखों को हर लेता है' । वे हरी है । हर मतलब ले लेना । हरते । जैसे, चोर भी ले लेता है, लेकिन वह भौतिक रूप से बहुमूल्य चीजें ले जाता है, कभी कभी कृष्ण भी आप के ऊपर विशेष कृपा करने के लिए आपकी भौतिक कीमती चीज़ों को ले लेते है । यस्याहं अनुगृह्णामी हरिष्ये तद-धनं शनैः (श्री.भा. १०.८८.८)"
690417 - प्रवचन - न्यूयार्क