HI/740424 - महादेव को लिखित पत्र, हैदराबाद

Revision as of 14:30, 6 March 2019 by Harshita (talk | contribs)
Letter to Mahadeva


इस्कॉन

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ

शिविर: हरे कृष्ण लैंड,
नामपल्ली स्टेशन रोड
हैदराबाद, ए.पी.,
इंडिया

24 अप्रैल, 1974

प्रिय महादेव,

कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मुझे तुम्हारा 17 अप्रैल का पत्र मिला है और मैंने इसे पढ़ा है।

श्यामसुन्दर ने मुझे लंदन जाने के लिए आमंत्रित किया है और यदि वह वचनानुसार टिकट भेजे तो मैं मई के प्रथम सप्ताह तक वहां चला जाऊंगा। तुम्हारे द्वारा बताई गई स्थिति का मैं व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करूंगा और व्यक्तिगत निष्कर्ष पर पंहुचुंगा। उस समय मैं श्यामसुंदर के साथ विचार-विमर्श करुंगा। लेकिन तुम्हारे वहां उपस्थित होने की क्या आवश्यकता है? एक भक्त होने के तौर पर तुम्हें कहीं पर भी रहते हुए भगवान की सेवा करके संतुष्ट रहना चाहिए। तुम लंदन लौटने के लिए इतने उत्सुक क्यों हो? इसलिए मैं तुमसे आग्रह करना चाहुंगा कि जबतक मैं वहां व्यक्तिगत रूप से न पंहुच जाऊं, तुम ऐसे प्रस्थान मत करो।

सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी,

(अहस्ताक्षरित)

ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी

एसीबीएस/एसडीजी

महादेव दास ब्रह्मचारी
हरे कृष्ण लैंड,
गांधी ग्राम रोड,
जुहू, बॉम्बे 54, भारत