HI/670121 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हरेर नाम हरेर नाम हरेर नाम ईव केवलाम (सीसी आदि 17.21)। "इस युग में हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे। का जाप करने के अलावा आत्म-साक्षात्कार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हरेर नाम, भगवान का पवित्र नाम है। इसलिए वर्तमान समय में गिरते युग को देखते हुए, भगवान इतने दयालु और करुणामयी हैं कि वे खुद को ध्वनि, ध्वनि कंपन के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिसे हर कोई अपनी जीभ और उत्पादन कर सकता है। सुन सकते हैं, और भगवान वहां मौजूद हैं। ”
670121 - प्रवचन CC Madhya 25.29 - सैन फ्रांसिस्को