HI/Prabhupada 1039 - गाय माँ है क्योंकि हम गाय का दूध पीते हैं । मैं कैसे नकार सकता हूँ कि वह माँ नहीं है ?
730809 - Conversation B with Cardinal Danielou - Paris
प्रभुपाद: एक और बात अाप कैसे उचित ठहराते हैं कि पशु हत्या पाप नहीं है ?
योगेश्वर : फ्रेंच में ।
कार्डिनल डेनियेलौ : फ्रेंच में ।
भगवान: कैसे आप इसे उचित ठहराते हैं ?
कार्डिनल डेनियलौ : हाँ, क्योंकि हम, हमारे विचार में प्रकृति का फर्क है, आदमी के जीवन, आत्मा के जीवन, और जैविक, जैविक जीवन के बीच, और हम सोचते हैं कि जानवर की और पोधों की सृष्टि भगवान द्वारा दी गई है मनुष्य को उसे मदद करने में ताकि (अस्पष्ट) यीशु, श्रीमान, केवल केवल अात्मा ही वस्तविक जीव हैं, और बाकि केवल उपस्थिति हैं और वास्तव में मौजूद नहीं है, और हमें भी ऐसा ही लगता है । हमारे विचार में जानवर, पौधों वास्तविक जीव नहीं हैं, और केवल अाप मनुष्य ही वास्तविक जीव हैं । और इस अर्थ में, भौतिक दुनिया महत्व के बिना है ।
प्रभुपाद: अब, मैं समझ रहा हूं । मान लीजिए अाप इस घर में रह रहे हैं । तो अाप यह घर नहीं हैं, यह एक तथ्य है ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ । हाँ ।
प्रभुपाद: लेखिन अगर मैं आऊं और अापके घर को तोड़ूं, तो यह आप के लिए असुविधा नहीं होगी ?
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, निश्चित रूप से । निश्चित रूप से यह असुविधाजनक है ।
प्रभुपाद: तो अगर मैं अापके असुविधा का कारण हूं, तो यह अपराध नहीं हुअा ?
कार्डिनल डेनियलौ: यह मेरे लिए असुविधाजनक है, लेकिन ...
प्रभुपाद: नहीं । अगर मैं अापके कुछ असुविधा का कारण हूं, यह अपराध नहीं हुअा ? यह पाप नहीं हुअा ?
कार्डिनल डेनियलौ: अगर मुझे लगता है कि कोई गंभीर कारण है, यह आध्यात्मिक मनुष्य का विनाश नहीं है । उदाहरण के द्वारा, यह पूरी तरह से संभव है कि भौतिक दुनिया की वास्तविकता का उपयोग करके प्राकृतिक दुनिया का, मानव व्यवसाय के मूल्यवान निर्णायक तक । हमारे विचार में सवाल है प्रेरणा का । यह एक जानवर को मारने के लिए बुरा कारण हो सकता है । लेकिन अगर पशु की हत्या बच्चों, पुरुषों, महिलाओं को भोजन देना है.... हम ....?
भक्त : भूखा ।
कार्डिनल डेनियलौ: भूख, हम भूखे हैं, यह न्याय पूर्वक है.. हमें..... यह स्वीकार करना मुश्किल है कि भारत में ...?
योगेश्वर: गाय ।
कार्डिनल डेनयलौ: हाँ, गाय । उन्हें मारने की अनुमति नहीं है ...?
योगेश्वर: गाय ।
कार्डिनल डेनयलौ: ... एक गाय भूखे बच्चों को दी जाती है अौर....
प्रभुपाद: नहीं, नहीं, किसी भी विचार से, गाय का दूध हम पीते हैं । इसलिए वह माँ है । ऐसा है कि नहीं ?
योगेश्वर : फ्रेंच में ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, हाँ, निश्चित रूप से, निश्चित रूप से, लेकिन ...
प्रभुपाद: वैदिक संस्करण के अनुसार, हमारी सात माताऍ है, अादौ-माता, मूल मां, गुरो: पटनी, गुरु की पत्नी, आध्यात्मिक गुरु ...
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ ।
भगवान: आप समझ सकते हैं?
योगेश्वर : फ्रेंच में फ्रेंच में
प्रभुपाद: अादौ-माता गुरो: पटनी ब्राह्मणी, पुजारी की पत्नी ।
योगेश्वर : फ्रेंच में ।
कार्डिनल डेनियलौ: (अस्पष्ट)
प्रभुपाद: राज-पत्निका, राजा की पत्नी, रानी ।
कार्डिनल डेनियलौ : हॉ ।
प्रभुपाद: चार ।
अादौ-माता गुरो: पत्नी ब्राह्मणी राज पत्निका, धेनुर । धैनु का अर्थ है गाय । धेनुर धात्री । धात्री का अर्थ है दाई । तथा पृथ्वी । पृथ्वी का मतलब है भूमी । ये सात माताऍ हैं । तो गाय मॉ है क्योंखि हम दूध पीते हैं, गाय का दूध ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ ।
प्रभुपाद: मैं कैसे नकार सकता हूं कि वह मां नहीं है ? तो कैसे हम मां की हत्या का समर्थन कर सकते हैं ?
कार्डिनल डेनियलौ : हाँ, हाँ, यह एक मकसद है । लेकिन अगर हम सोचते हैं कि ...
प्रभुपाद: इसलिए, भारत में, मांस-भक्षण करते हैं जो लोग, उन्हें सलाह दी जाती है ... वह भी प्रतिबंध के तहत है । कुछ निचले जानवरों को मारने की सलाह दी जाती है जैसे बकरियॉ, भैंस तक भी । लेकिन गाय की हत्या सबसे बड़ा पाप है ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, हाँ, हाँ, हाँ । हाँ, हाँ ... मुझे यह पता है, मुझे यह पता है । और यह हमारे लिए एक कठिनाई, एक कठिनाई है ...
प्रभुपाद: हाँ, क्योंकि गाय मां है ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, हाँ, यह इस तरह है ।
प्रभुपाद: अाप, अाप, माँ से दूध लेते हैं, अौर जब वह बूढी हो जाती है और वह दूध नहीं दे सकती है, इसलिए उसे मार डाला जाना चाहिए ?
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ ।
प्रभुपाद: क्या यह बहुत अच्छा प्रस्ताव है ?
योगेश्वर : फ्रेंच में । फ्रेंच में
कार्डिनल डेनियलौ : हाँ, हाँ, हाँ ।
योगेश्वर: वह कहते हैं हाँ । वे कहते हैं: "हाँ, यह एक अच्छा प्रस्ताव है ।"
कार्डिनल डेनियलौ: अगर मनुष्य भूखा है, मनुष्य का जीवन गाय के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है ।
प्रभुपाद: इसलिए, हम यह कृष्ण भावनामृत का प्रचार कर रहे हैं, हम लोगों से कहते हैं कि, किसी भी प्रकार का मांस न खाऍ ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, हाँ ।
प्रभुपाद: लेकिन, अगर किसी कुछ निश्चित परिस्थितियों में, अाप मांस खाने के लिए बाध्य हैं, तो कुछ निचले जानवरों का मांस खाअो । गायों को मत मारो । यह सबसे बड़ा पाप है । और जब तक कोई पापी रहता है, उसे भगवान क्या है यह समझने में सक्षम नहीं होगा । लेकिन मनुष्य, मुख्य काम है भगवान को समझना और उनसे प्रेम करना । लेकिन अगर वह पापी बना रहता है, न तो वह भगवान को समझ सकता है और उनसे प्रेम करने का सवाल कहाॉ अाता है । इसलिए, मानव समाज में कम से कम, इन क्रूर कसाईखानों को रखना बंद करना होगा ।
कार्डिनल डेनियलौ: फ्रेंच में ।
योगेश्वर : फ्रेंच में । फ्रेंच में । फ्रेंच में ।
कार्डिनल डेनियलौ: हाँ, हाँ, हाँ। मुझे लगता है कि, शायद यह एक जरूरी बात नहीं है । मुझे लगता है कि इस दुनिया में विभिन्न उपयोग धर्मों का अच्छा हो सकता है । महत्व है भगवान से प्रेम करना ।
प्रभुपाद: हाँ ।
कार्डिनल डेनियलौ: लेकिन व्यावहारिक निर्देश अलग हो सकता है ।
प्रभुपाद: नहीं । जैसे भगवान, अगर भगवान का कहना है कि : "तुम ऐसा कर सकते हो" तो यह पाप नहीं है । लेकिन अगर भगवान कहते हैं कि : "तुम यह नहीं कर सकते हो," तो यह पाप है ।