HI/701226 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सूरत में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जो लोग वास्तव में बुद्धिमान हैं, सर्व-धर्म परित्यज्य मॉम एकम (भ.गी. १८.६६], वह कृष्ण की पूजा करते है, बस। वह वास्तव में बुद्धिमान है, क्योंकि उसका परिणाम स्थायी है। यदि कोई कृष्ण को प्रणाली के अनुसार पूजा करता है तो त्यक्त्वा देहम पुनर जन्म नैती ( भ.गी. ४.९। यही समाधान है। तो इस शरीर को त्यागने के बाद, वह इस भौतिक दुनिया में अब और नहीं आएगा । इसलिए वह इस जीवन का वास्तविक समाधान है।"
701226 - प्रवचन SB 06.01.44 - सूरत