HI/670321 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 14:39, 18 February 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
सत्स्वरूप को पत्र


अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
५१८ फ्रेडरिक गली सैन फ्रांसिसको,कैलिफ़ोर्निया ९४११७

आचार्य :स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत
मार्च २१,१९६७


मेरे प्रिय सत्स्वरुप,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। ब्रजभूमि या वृन्दावन के निवासियों के बारे में आपके प्रश्न के बारे में,यह समझना चाहिए कि वृन्दावन भगवान कृष्ण का मूल निवास है क्योंकि वे देवत्व की सर्वोच्च व्यक्तित्व हैं। उस पारलौकिक विमान में हास्य के विभिन्न आदान-प्रदान में उनके पारमार्थिक सहयोगी हैं। स्वयं के लिए जब हम भक्ति सेवा के सही चरण में होते हैं, तो हम कृष्ण के साथ अपने शाश्वत संबंध को जान सकते हैं और भगवान कृष्ण के सहयोगियों में से एक हमारे आदर्श नेता बन जाते हैं। प्रभु के एक शाश्वत सहयोगी द्वारा नेतृत्व की यह स्वीकृति कृत्रिम नहीं है। इसलिए इसे आजमाकर न देखें, यह उचित समय में अपने आप सामने आ जाएगा।

घर के बारे में, आप पहले से ही परेशानी में हैं। सबसे अच्छी बात इस तनाव को रोकना है। श्री लर्नर ने मुझे बताया कि श्री हिल के पास घर खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। मैंने निश्चित रूप से आपको निर्देश दिया था कि यदि श्री हिल श्री टेलर के साथ समझौता करते हैं तो केवल आप श्री हिल या उनके प्रतिनिधि को $ ५०००.०० का चेक सौंप सकते हैं। लेकिन आपने मेरे निर्देश का पालन नहीं किया और अब आप मुसीबत में हैं। यदि श्री हिल के पास घर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो हमारे चेक को स्वीकार करने पर धोखाधड़ी का मामला स्पष्ट है। तो तुरंत पूछताछ करें कि क्या श्री हिल के पास श्री टेलर से नकद खरीदने के लिए सभी पैसे हैं। यदि नहीं तो तुरंत चेक वापस मांगे नहीं तो हमारे अच्छे वकीलों से सलाह लें और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करें। यदि श्री हिल के पास पैसा नहीं है तो हम इस धोखाधड़ी की षड्यंत्र का सामना नहीं कर सकते। उसे या तो घर पर अधिकार तुरंत वितरित करना चाहिए या तुरंत पैसा वापस करना चाहिए या सभी संयुक्त समूह अर्थात् श्री पायने, श्री हिल और श्री पामर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वास्तविक मामला क्या है लेकिन ब्रह्मानन्द की टेलीफोनिक बातचीत से यह एक संगठित धोखाधड़ी का मामला प्रतीत होता है और आपको उनमें से किसी एक को क्षमा किये बिना उन सबका हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए। हम प्रतिशोधी नहीं हैं, लेकिन हम कृष्ण के धन को ऐसे ही नहीं खो सकते हैं।

ब्रह्मानन्द ने मुझसे पूछा है कि क्या सैन फ्रांसिसको शाखा घर खरीदने के लिए कुछ पैसे देगी। लेकिन आपका घर कहां है और ख़रीददारी कहां है? अब तक यह श्री पायने और संगठन की बातचीत है जिसमें आप निर्दोष लड़कों को फंसाया गया है। मुझे नहीं पता कि मैं स्खलन में कैसे मदद कर सकता हूं। मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि कृष्ण तुम्हारी मदद करेंगे।

हॉवर्ड यहां एक परिपत्र यंत्र चाहते हैं ताकि यहां जरूरी बैक टू गॉडहेड की प्रतियां यहां छप सकें। यंत्र का वजन क्या है और परिवहन शुल्क की लागत क्या होगी। मुझे लगता है कि आप सैन फ्रांसिसको के लिए एक अतिरिक्त यंत्र को [हस्तलिखित] कर सकते हैं और इसकी लागत भी वसूल सकते हैं।

कृपया रायराम से प्रकाशक से गीतोपनिषद का पहला अध्याय वापस लेने को कहें। मैंने कई बार यह पूछा है लेकिन कोई जवाब नहीं है। मुझे आपके द्वारा उल्लिखित सभी बिंदुओं के बारे में सुनकर खुशी होगी। [हस्तलिखित]
आपका नित्य शुभचिंतक, [हस्तलिखित]

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी