HI/680116 - उद्धव और उपेंद्र को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस

Revision as of 05:05, 6 March 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
उद्धव और उपेंद्र को पत्र


ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी
शिविर: इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर
५३६४, डब्ल्यू. पिको ब्लाव्ड, लॉस एंजिल्स, कैल. ९००१९



१६ जनवरी, १९६८

मेरे प्रिय उद्धव और उपेंद्र,

कृपया मेरा आशीर्वाद को स्वीकार करो। ११ जनवरी, १९६८, के आपके पत्र के लिए धन्यवाद और मैं आपके ईमानदारी से पूर्ण सेवा भाव से प्रसन्न हूं। हम सभी बद्ध आत्माएं हैं और इसलिए हम माया से प्रभावित हो जाते हैं, लेकिन अगर हम ईमानदारी से जप और सेवा करते हैं, तो कृष्ण के प्रति हमारा लगाव पुनः जागृत हो जाएगा और हमें इस माया के अधीन नहीं होना पड़ेगा। हम सदैव ही परम भगवान के चरणों की सेवा में संलग्न रहेंगे।

कृष्ण से पूर्ण चेतना के साथ – गंभीरता से सेवा करने के लिए मैं आपका आभारी हूं। कृपया कर के आप दोनों नए केंद्र में गर्गमुनि के साथ उत्साहपूर्ण तरीके से शामिल हों जाएं। आशा है की आप सभी अच्छे हैं।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी

उद्धव और उपेंद्र ब्रह्मचारी
इस्कॉन
५१८, फ्रेडरिक स्ट्रीट
सैन फ्रांसिस्को, कैल. ९४११७