HI/670802 - मुकुंद को लिखित पत्र, वृंदावन

त्रिदंडी गोस्वामी
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी 
 
 
निवासस्थान: 
 
श्री राधा दामोदर 
 
मंदिर, सेवा कुंज, 
 
वृंदावन 
कार्यालय: 
 
श्री राधा कृष्ण मंदिर, 
 
२४३९. छिपी वाडा कलां, 
 
डाक बॉक्स क्रमांक १८४६, 
 
दिल्ली-६। 
 
 
रइएफ क्रमांक__________ 
[हस्तलिखित]
अगस्त २, १९६७ 
 
 
मेरे प्रिय मुकुंद, 
 
जब से मैं भारत वापस आया हूं, मुझे आपकी कोई खबर नहीं मिली है।
विनोद कुमार जो आगंतुक वीजा पर अमेरिका पहुंचने वाले थे, उन्हें इस वीसा की मंज़ूरी नहीं मिली है। कृपया देखें कि क्या उसके लिए आव्रजन वीजा प्राप्त करना संभव है। फॉर्म इसके साथ भेजे गए हैं कृपया आवश्यक कार्रवाई करें, और मुझे परिणाम बताएं। मैं आपसे शीघ्र सुनने का इंतजार कर रहा हूं। धीरे-धीरे सुधार कर रहा हूँ। जानकी और सभी के लिए मेरा आशीर्वाद।
आपका नित्य शुभचिंतक, 
 

 
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
मुकुंद दास अधिकारी 
 
इस्कॉन 
 
५१८ फ्रेडेरिक गली सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, वृंदावन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, वृंदावन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मुकुंद को
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल लिखावट के स्कैन सहित
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ



