HI/670822 - रायराम को लिखित पत्र, वृंदावन

Revision as of 04:21, 24 April 2021 by Uma (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
रायराम को पत्र (पृष्ठ १ से २)
रायराम को पत्र (पृष्ठ २ से २)
(कीर्त्तनानन्द द्वारा लेख)


२२ अगस्त १९६७

मेरे प्रिय रायराम,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं ८/१७/६७ के आपका पत्र प्राप्त करके बहुत खुश हूं, और मैंने विषय को लिख लिया है। कृष्ण की जन्माष्टमी समारोह पिछले साल की तरह ही मनाया जा सकता है। मैं समझता हूं कि अच्युतानंद यहां जन्माष्टमी दिवस पर आ रहें हैं, लेकिन मुझे उनसे कोई समाचार नहीं मिला है। वैसे भी, अगर वह आते हैं, यह हमारे लिए एक बड़ी खुशी की बात होगी। ब्रह्मानन्द को लिखे पत्र में देखेंगे कि कृष्ण भावनामृत में आगे की पढ़ाई के लिए यहां आने वाले किसी भी छात्र को कमरे, भोजन, और शिक्षण के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी। यह हमारे छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है, और मुझे यह जानकर बहुत खुशी होगी कि आप में से कितने आने की इच्छा रखते हैं। इस दौरान मैं पारण करने के लिए अन्य सुविधाएं हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं। कृपया बैक टू गोडहेड में सुधार के लिए अपना प्राथमिक ध्यान दें, जो हमारे आंदोलन की रीढ़ है। मेरे शिष्यों के बीच, कीर्त्तनानन्द, पहला संन्यास होने जा रहा है। मैं धीरे-धीरे सुधार कर रहा हूं। आशा है कि आप सब ठीक हैं।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी