HI/670923 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, दिल्ली
९/२३/६७
बोस्टन से प्राप्त पत्र की प्रति
मेरे प्रिय सत्स्वरूप,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपसे कई पत्र मिले और कुछ का मैंने जवाब दिया है । मैं नहीं जानता कि क्या मैंने आपके सभी बिंदुओं का उत्तर दिया है। मैं बोस्टन केंद्र की प्रगति के बारे में सुनकर मुझे खुशी होगी। जहां तक मेरे स्वास्थ्य का सवाल है, निश्चित रूप से मैंने सुधार किया है क्योंकि मैं अब खाना पकाने और टंकण कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अक्टूबर के अंत तक लौट जाऊंगा। कृपया निमंत्रण पत्र भेजकर कहा जाए कि राज्यों में मेरी उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है। इससे मेरे स्थायी वीजा प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी। मैं इस वीजा की स्थिति के लिए अमेरिका में अपनी उपस्थिति की आवश्यकता के ठोस सबूत पेश करना चाहिए।
ए.सी. भक्तिवेदांत
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-09 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, दिल्ली से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, दिल्ली
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - सत्स्वरूप को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ