HI/670927 - देवानंद को लिखित पत्र, दिल्ली
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
डाकघर बॉक्स क्रमांक १८४६ दिल्ली-६
सितम्बर २७, १९६७
मेरे प्रिय देवानंद, कृपया मेरे आशीर्वाद को स्वीकार करें, गुरु के लिए गहरे संबंध के साथ आपका अच्छा पत्र काफी उपयुक्त है। गुरु और कृष्ण दो समानांतर रेखाएं हैं, जिन पर आद्यात्मिक एक्सप्रेस बहुत आसानी से चलती है। चैतन्य चरितामृत में कहा गया है कि "गुरु कृष्ण प्रसादे पाय भक्ति लता बीज" गुरु की कृपा से कृष्ण मिलते हैं और कृष्ण की कृपा से किसी को प्रामाणिक गुरु मिलते हैं। इसलिए कृष्ण भावनामृत का अर्थ है गुरु और कृष्ण दोनों में प्रगाढ़ आस्था। दो में से एक को हटा दे तो भक्त के लिए ठीक नहीं है। इसलिए गुरु के प्रति भक्ति के सिद्धांतों में आपका विश्वास निश्चित रूप से आपको अधिक से अधिक कृष्ण की मदद करेगा। कभी सीधे कृष्ण से संपर्क करने की कोशिश न करें। जो कोई भी व्यक्ति गुरु की सेवा के बिना कृष्ण की बात करता है, वह सफल नहीं होगा। इसलिए गुरु और कृष्ण के प्रति आपकी आस्था एक साथ कृष्ण चेतना में प्रगतिशील सफर में सफलता के साथ ताज बनने में आपकी मदद करेगी। वर्तमान योग्यता में स्थित होने के लिए चिंतित न हों और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-09 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, दिल्ली से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, दिल्ली
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - देवानंद को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ