HI/671011 - ब्रह्मानन्द को लिखित पत्र, कलकत्ता

Revision as of 19:02, 14 June 2021 by Harsh (talk | contribs) (Created page with "Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र Category: HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
ब्रह्मानन्द को पत्र (पृष्ठ १ से २)
File:671011 - Letter to Brahmananda Rayrama.jpg
ब्रह्मानन्द को पत्र (पृष्ठ २ से २)


ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
शिविर कलकत्ता
अक्टूबर ११,१९६७

मेरे प्रिय ब्रह्मानन्द, कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। कलकत्ता आगमन पर मुझे आपके दो पत्र दिनांक [अस्पष्ट] और ५ दिनांकित विधिवत प्राप्त हुए हैं। पोशाक परिवर्तन के संबंध में, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि प्रत्येक कृष्णभावनामृत व्यक्ति को गंजा होना चाहिए, शीष और अन्य ग्यारह स्थानों पर तिलक होना चाहिए और सिर के शीर्ष पर शिखा के अलावा और गर्दन पर कंठीमाला हमेशा की तरह होना चाहिए। शायद ही कोई दाढ़ी रखना जारी रख सकता है लेकिन हिप्पी से खुद को अलग करने के लिए इसे न रखना बेहतर है। हमें समाज को बताना चाहिए कि हम हिप्पी नहीं हैं। कीर्त्तनानन्द की अनाधिकृत सलाह का पालन करने का प्रयास न करें। किसी को पोशाक की परवाह नहीं है; प्रत्येक समझदार व्यक्ति दर्शन और व्यावहारिक वार्ता का अनुसरण करता है। कीर्त्तनानन्द स्वामी को व्यावहारिक रूप से कुछ करने दें। उन्हें वह करने दें जो उन्हें पसंद है और देखते हैं कि हजारों अमेरिकी उनका अनुसरण कर रहे हैं। जब तक वह ऐसा नहीं करतें, उनके सिद्धांत को स्वीकार न करें। मुझे लगता है कि एक संन्यासी को छोड़कर आप सभी अपने आप को ठीक अमेरिकी सज्जन की तरह तैयार कर सकते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर उल्लेख किया है, तिलक आदि होना चाहिए। कीर्त्तनानन्द हमारे संस्था के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सिर के ऊपर शिखा को साफ मुंडवाकर रखा था और अब वह फिर से दाढ़ी रखने लगे हैं। यह अच्छा नहीं है। आजकल वह जो कुछ भी कर रहे हैं, उसकी मुझसे कोई मंजूरी नहीं है। और उन ने जानबूझकर लंदन न जाकर मेरी अवज्ञा की है। अब वह मेरे नियंत्रण से बाहर प्रतीत होते हैं और इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि आप उनके सिद्धांतों का पालन न करें जब तक कि वह व्यावहारिक रूप से कुछ अद्भुत न दिखाए। मैंने उन्हें लंदन में एक शाखा खोलने के विषय में ऐसा करने का मौका दिया लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे। अब उन्हें सबसे पहले यह दिखाना चाहिए कि उनकी नई बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर वह कई अमेरिकियों को अपने पीछे करने में सफल रहते हैं और हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, तो उनके निर्देश का पालन करने का प्रयास करें। अन्यथा सभी व्यर्थ की बातों को खारिज कर दें।

मुझे प्रमाणपत्र देने के लिए आपको तुरंत श्री नेहरू की सहायता करना चाहिए थी। भगवान चैतन्य का आंदोलन वास्तविक है और मैं इस आंदोलन के लिए आपके देश में प्रामाणिक प्रतिनिधि हूं। अब अगर श्री नेहरू इसे प्रमाणित करते हैं, तो वहां से या यहां से स्थायी वीजा प्राप्त करने में कठिनाई कहां है। इसलिए श्रीमान हेजमादी को तुरंत देखें और उपरोक्तानुसार प्रमाण पत्र प्राप्त करें। मुझे लगता है कि श्री नेहरू ने इस बारे में श्री हेजमादी से पहले ही बात कर ली होगी।

आपकी सलाह के अनुसार मैं हयग्रीव को गीतोपनिषद की पांडुलिपि के बारे में अलग से लिख रहा हूं। टंकण के लिए सत्स्वरूप हमेशा तैयार रहते हैं और इसलिए वैतनिक व्यक्ति को नियुक्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

अन्य समस्याओं के संबंध में, कृष्ण पर निर्भर रहें और एक उपयुक्त स्थान खोजने का प्रयास करें यदि श्री जूडी में हमारा शोषण करने की प्रवृत्ति है। मुझे लगता है कि कीर्त्तनानन्द पहले संस्था के लिए यह व्यावहारिक सेवा कर सकते हैं यदि आप निश्चित हैं कि मैकमिलन कंपनी हमारे प्रकाशन में नहीं जा रही है, तो आपको $ ५,५०० को अलग रखना होगा। इस उद्देश्य के लिए। हमें अपनी पुस्तकों को मुद्रित करवाना चाहिए, हमने एक उपयुक्त प्रकाशक को संपादित करने और खोजने के मामले में बहुत समय बर्बाद किया है। जब मैं अकेला था तो तीन खंड प्रकाशित हुए थे लेकिन पिछले दो वर्षों के दौरान मैं एक भी खंड प्रकाशित नहीं कर सका। यह एक बड़ी हार है। अगर मेरे पास आप जैसी एक या दो ईमानदार आत्माएं हैं और अगर हम और प्रकाशन कर सकें, तो हमारा मिशन एक बड़ी सफलता होगी। मैं एक ईमानदार आत्मा के साथ एक पेड़ के नीचे बैठने के लिए तैयार हूं और इस तरह की गतिविधि में मैं सभी बीमारियों से मुक्त हो जाऊंगा।

मुझे पता है कि आप मुझे अच्छे स्वास्थ्य में देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं और कृष्ण की कृपा से मैं प्रतिदिन स्वस्थ हो रहा हूं। केवल एक चीज यह है कि इस बार मैं स्थायी वीजा या आव्रजन वीजा पर वापस आना चाहता हूं और जाने से पहले मैं गीतोपनिषद का संसकरण शुरू करना चाहता हूं।

आपका नित्य शुभचिंतक

श्रीमान ब्रह्मानन्द ब्रह्मचारी
अंतराष्ट्रीय कृष्ण
भावनामृत संघ
२६, दूसरा पंथ, न्यू यॉर्क
एन.वाय. १०००३

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
सी/ओ मदन दत्ता, ७५ दुर्गाचरण
डॉक्टर गली, कलकत्ता-१४