HI/680514 - रायराम को लिखित पत्र, बॉस्टन

Revision as of 11:11, 7 August 2021 by Jyoti (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
रायराम को पत्र


त्रिदंडी गोस्वामी
एसी भक्तिवेदांत स्वामी

Camp:     शिविर: इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर
९५ ग्लेनविल एवेन्यू; ऑलस्टन, मास 0२१३४

मई १४, १९६८


मेरे प्रिय रायराम,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका १३ मई, १९६८ का पत्र प्राप्त हुआ है और मैंने उसे नोट किया कि आप थोड़े निराश हैं। कृष्णभावनामृत में निराशा का कोई प्रश्न ही नहीं है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे--सफलता या कोई सफलता नहीं, हम कृष्ण पर निर्भर रहेंगे। अब, मुझे नहीं पता कि विज्ञापनों को सुरक्षित करने की स्थिति क्या है। यदि विज्ञापन भी उपलब्ध नहीं हैं, तो मुझे लगता है कि हमें अपनी मिमियोग्राफ मशीन पर वापस जाना चाहिए और बैक टू गॉडहेड को नियमित रूप से बाहर करना चाहिए। सामग्री की कोई कमी नहीं है, इसलिए हम संदेश को नियमित रूप से वितरित कर सकते हैं, कोई बात नहीं यह इतना अधिक मुद्रित नहीं है। अब तक संग्रह का संबंध बैक टू गॉडहेड की बिक्री आय से है, मुझे लगता है कि आप इस मामले को गर्गमुनि और मुकुंद को सौंप सकते हैं, और वे आपको पैसे बांटने और वापस भेजने में सक्षम होंगे।

हरे कृष्ण जप की गुणवत्ता के संबंध में, हम १0 प्रकार के अपराधों से बचने की कोशिश करेंगे, वह गुण है।

आप अलग-अलग केंद्रों में अपने गुरु-भाइयों को लिख सकते हैं कि यदि वे नियमित रूप से पत्रिका की बिक्री के लिए पैसा नहीं भेजते हैं, तो अखबार जारी रखना संभव नहीं होगा।

आशा है कि आप अच्छे हैं।


आपके नित्य शुभचिंतक,



पी.एस. हयग्रीव के पास [अस्पष्ट] लेख है—कृष्ण सारथी। जब आप बी.जी. के प्रकाशन के लिए तैयार हों। मैं तुम्हें वही भेजूंगा। [हस्तलिखित]