HI/690425 - ब्रह्मानन्द को लिखित पत्र, बॉस्टन
अप्रैल २५, १९६९
मेरे प्रिय ब्रह्मानन्द,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। अद्वैत और उनके समकालीन प्रेस ने मुझे मेरी पुस्तकों की छपाई के लिए प्रति वर्ष १०,००० भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। तो आप उस पैसे से कम से कम दो किताबें, ५,००० प्रतियाँ प्रिंट कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आपने अब तक दाई निप्पॉन के साथ कुछ तय कर लिया है, और यदि वे सहमत हो गए हैं, तो आप तुरंत दूसरा स्कंध, श्रीमद-भागवतम सौंप सकते हैं। चैतन्य चरितामृत (नंबर १८) की एक प्रति है जो कलकत्ता से बंगाली टाइटिल के साथ प्राप्त हुई है। इसे तुरंत गौरसुंदर को डाक से भेजा जा सकता है। आप इसे मेरे कमरे में शेल्फ पर पाएंगे। यह समझा जाता है कि मैकमिलन कंपनी को गौरसुंदर को उनके डिजाइन के लिए कुछ सैकड़ों डॉलर का भुगतान करना था, तो मुझे नहीं पता कि वे पहले ही भुगतान कर चुके हैं या नहीं। वैसे भी, आप उन्हें तुरंत उपरोक्त पुस्तक भेज सकते हैं, और कीमत का भुगतान मैकमिलन से उनके वेतन से किया जा सकता है। मैं दाई निप्पॉन के साथ आपकी प्रगति का वर्णन करने वाले आपके पत्र की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं।
आपका नित्य शुभचिंतक,
ऐ. सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-04 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, बॉस्टन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, बॉस्टन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - ब्रह्मानन्द को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है