HI/690428 - मुकुंद को लिखित पत्र, बॉस्टन

Revision as of 05:53, 27 December 2021 by Dhriti (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र‎ Category:HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupāda

अप्रैल २८, १९६९

मेरे प्रिय मुकुंद,

कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं मन में बहुत व्याकुल हूँ कि तुम सब अलग-अलग रह रहे हो। मैंने गुरुदास को जो पत्र लिखा है, वह कार्बन कॉपी में भेजा जा रहा है। जैसा कि आप उस पत्र में पाएंगे, मैं शवगृह भवन के अधिकारियों को १५,००० डॉलर की सीमा तक बैंक ऑफ अमेरिका का गारंटी पत्र देने के लिए तैयार हूं। तो तुम्हें किसी भी हाल में उस मकान को ले लेना चाहिए। यदि जॉर्ज हैरिसन का गारंटी पत्र पर्याप्त नहीं है, तो मैं १५,००० डॉलर की गारंटी देने के लिए भी तैयार हूं। उन्हें बताएं कि हम कंगाल नहीं हैं। यदि आवश्यक हो, तो आप अधिकारियों को बैंक ऑफ अमेरिका में मेरा नवीनतम बैंक बैलेंस दिखा सकते हैं। अप्रैल २१, १९६९ का नवीनतम नोट संलग्न है। इसे बिना किसी कठिनाई के १५,००० डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इसलिए लेन-देन पूरा करें, और घर पर तुरंत रहना शुरू करें।

कृपया मेरा आशीर्वाद दूसरों तक भी पहुंचाएं। आशा है कि यह आप अच्छे हैं।

आपका नित्य शुभचिंतक,

ऐ. सी. भक्तिवेदांत स्वामी

विशेष टिप्पणी: आप उन्हें यह भी बता सकते हैं कि मैं धर्म मंत्री के रूप में यू.एस.ए. अप्रवासी का स्थायी निवासी हूं, जिनकी राज्यों में पंद्रह शाखाएं हैं। इसके अलावा आप ब्रह्मानंद को "टी एल सी" भेजने के लिए कह सकते हैं जो अब प्राप्त हो गया है और यह किसी अन्य की तुलना में कहीं बेहतर गुणवत्ता वाली पुस्तक है जो बाध्यकारी है। ए सी बी