HI/690419 - भुरिजना को लिखित पत्र, बफैलो
१९ अप्रैल १९६९
मेरे प्रिय भुरिजना,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। 14 अप्रैल 1969 के आपके पत्र का उत्तर देते हुए, मैंने 15 और 16 मई, 1969 को आपकी बैठक की पहले ही पुष्टि कर दी है, और मुझे आशा है कि आपने मेरे द्वारा भेजे गए तार को विधिवत प्राप्त कर लिया है। कल मैं बफ़ेलो पहुँचा, और रूपानुगा ने विद्यार्थियों की एक बहुत अच्छी बैठक आयोजित की है। वहाँ 200 से अधिक छात्र थे जो सभी नामजप और नृत्य में भाग ले रहे थे। तो इस संकीर्तन आंदोलन की बहुत ही लगन से योजना बनानी चाहिए, और इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। तब हमारा प्रचार अवश्य सफल होगा। हर जगह हमें संकीर्तन के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं, तो आइए हम प्रभु की सेवा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।
मुझे आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा, और कृपया तोसाना कृष्ण को भी मेरा आशीर्वाद प्रदान करें।
आपका सदैव शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
पी.एस. कृपया कोलंबस में प्रद्युम्न को अपने स्थान पर बैठक के बारे में सूचित करें।
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-03 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, हवाई से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, हवाई
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - भुरिजना को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है