HI/Prabhupada 0759 - गायों को पता है कि 'ये लोग मुझे मार नहीं डालेंगे ।' वे चिंता में नहीं हैं

Revision as of 23:40, 16 August 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0759 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1975 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

750522 - Lecture SB 06.01.01-2 - Melbourne

सुअर को मल खाना अच्छा लग्ता हैI यही कारण है कि यह और किसी भी लानत खाद्य पदार्थों स्वीकार कर सकर सक्ता है, चाहे वो मल भि क्यु ना हो I यही सूअर का जीवन है। और मानव जीवन? नहीं नहीं नहीं। तुम क्यों स्वीकार करो येह सब ? तुम सिर्फ अच्छा फल, फूल, अनाज और सब्जियों लो, और दूध उत्पाद से तैयार करो और खाओ। भगवान ने तुम्हें दे दी है। तुम क्यू मल खाना चाहते हो? यह मानव चेतना है। बेहतर भोजन उपलब्ध है तो, हमे अच्छा भोजन लेना चाहिए I ऊर्जा से भरा स्वाद से भरा विटामिन, से भरा । क्यों मैं कुछ और लू? नहीं, यह मानव बुद्धि है। इस्लिये हमारि योजना है कि हम कृष्ण को सबसे अच्छा खादय यपधार्थ पेश करे I श्री कृष्ण कहते हैं, "मुझे ये खाद्य पदार्थों दोI" वो क्या हे? पत्रम पुष्पम फलम तोयम यो मे भक्त्या प्रयच्छति, बालक आहम अष्नामि (बीजी ९.२६)। आप एक अतिथि कॉल करते हैं, तोह आपको उस्से पुछना चाहिये , "मेरे प्रिय मित्र, मैं तुम्हें क्या पेशकश कर सकता हू , तो आप खाने के लिए पसंद करेंगे?" वे कहते हैं, तो "तोह अगर वो केहते है,"मुजे ये छीज दो, मै बहुत खुश हो जाउनगा" तोह ये तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम उस्से वो दो I उस्सि तरह से लोग पुछते है ," मै श्री कृष्ण को मास क्यू नहि दे सकता?" नहि, कृष्ण ने नहि कहा है. श्री कृष्ण यह नहीं चाहते है। श्री कृष्ण भगवद गीता मे उल्लेख कर रहे है.." तुम मुझे दो..." पत्रम पुष्पम फलम तोयम यो मे भक्त्या प्रयच्छति, बालक आहम अष्नामि (बीजी ९.२६)। "मुझे अनाज दो, मुझे फल दो, मुझे सब्जियों दो मुझे दूध दो, अच्छा पानी, अच्छा फूल, अच्छा तुलसी "I तद अहम अष्नामि: "मै ये खाता हू" या भगवान , वो कुछ भी खा सकते है क्योकि वो भग्वान हैIवो सर्व शक्तिशालि है। परन्तु वो भक्तो को पुछ रहे है, " मुझे ये चीजे दो"I तो हमे देना चहिए, हम श्री कृष्ण को ये सब चीजे देते है और अनेक प्रकार बनाते हैI यह हमारी बुद्धी है । तुम अनेक प्रकार कि चीजे बनाओ Iबस एक दूध की तरह। आप दूध से कम कम पचास विभिन्न प्रकार तैयार कर सकते हैं । कई किस्मों। न्यू व्रिन्दावन में हम गायों को रख रहे हैं। यह एक उदाहरण है। और गाये , दूध दे रही अन्य किसानों की तुलना में दोगुना दूध । क्यूँ? गायों को पता है कि "क्योंकि ये लोग मुझे मार नहीं दालेनगे।" वे चिंता में नहीं हैं। मान लीजिए, आप किसी काम में लगे हुए हैं, और आप जानते हैं कि "सात दिनों के बाद, मैं मार डाला जाउंगा," आप बहुत अच्छी तरह से काम कर सकते हैं? नहिI इसी तरह, गायों को पश्चिमी देशों में पता है कि "ये लोग मुझे बहुत अच्छा अनाज और घास दे रहे है, लेकिन सब के बाद, वे मुझे मार डालेंगे।" इसलिए वे खुश नहीं हैं। लेकिन वे आश्वस्त हैं कि "तुम्हे मारा नहि जयेगा," तो वे दोगुना दूध, दोगुना दूध दे देंगे। यही सस्त्र में कहा गया है। महाराजा युधिष्ठिर के समय के दौरान, गाय के दूध की थैली तो जल्दी भर जाति थीI चराई जमीन में वे गीरते थे, और पूरे चराई जमीन दूध के साथ नम, मैला हो जाता था। भूमि पानी से नहीं, दूध के साथ गंदा हो जाता। यही स्थिति थी। इसलिए गाय बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अच्छा भोजन, दूध प्राप्त कर सकते हैं । दूध हर सुबह की आवश्यकता है। लेकिन ये कहा का न्याय है कि पशु से दूध लो और फ़िर उस्से हि मार दालो ? क्या ये बहुत अच्छा न्याय है? इसलिए यह बहुत, बहुत पाप है, और हमे उस वजह से भोगना पडता है। और वे शास्त्र​ में कहा गया है कि "आप अगर ये पाप करेन्गे, तो आप्को ऐसे नरक मे जाना पडेगा। " पांचवें सर्ग में वर्णन दिआ गया है।