HI/751029d प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नैरोबी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हमारा ध्यान, वैष्णव, भक्तों का ध्यान, बहुत आसान है। हठ-योगियों के लिए, उन्हें स्थान, आसन चुनना होगा। ध्यान, धारणा, आसन . . . आसन भी गतिविधियों में से एक है। लेकिन यहां, वैष्णव दर्शन में, आप विग्रह को हमेशा, कम से कम नित्य देख रहे हैं, इसलिए आपको कुछ धारणा हो गई है कि, "हमारे मंदिर के विग्रह इस तरह हैं।" वह धारणा, या तो आप बिना किसी गतिविधि के एक ही स्थान पर बैठे हैं, स्थितम् व्रजंतम् . . . चलते समय सड़क पर भी, आप इस विग्रह के बारे में सोच सकते हैं। कोई कठिनाई नहीं है, या तो आप बैठे हैं या आप चल रहे हैं या आप खड़े हैं-किसी भी तरह से-क्योंकि मन कृष्ण में है, कृष्ण के रूप में है। इसलिए नौसिखिया के लिए विग्रह की पूजा इतनी आवश्यक है।"
751029 - प्रवचन श्री. भा. ०३.२८.१९ - नैरोबी