HI/671028 - मुकुंद को लिखित पत्र, नवद्वीप
अक्टूबर २८, १९६७
मेरे प्रिय मुकुंद,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे हवाई जहाज से रिकॉर्ड प्लेयर भेजने के लिए मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं, लेकिन चूंकि आपने यह नहीं बताया है कि यह एक अनापेक्षित उपहार है, इसलिए सीमा शुल्क विभाग ने आपत्ति जताई है और वे १०० रूपए की सीमा तक शुल्क लगाना चाहते हैं। कृपया तुरंत कलकत्ता सीमा शुल्क को संबोधित एक पत्र भेजें जिसमें कहा गया हो कि रिकॉर्ड प्लेयर मुझे एक अनापेक्षित उपहार के रूप में भेजा गया था। पत्र यहां भेजें:
एस.के. दत्ता, ७६ दुर्गा चरण डॉक्टर रोड, कलकत्ता, १४। कृपया मुझे यह भी बताएं कि क्या मुझे विज़िटर वीज़ा पर शुरुआत करनी चाहिए या क्या मुझे आपके स्थायी वीज़ा व्यवस्था की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
Categories:
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-10 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, मायापुर से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, मायापुर
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मुकुंद को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ