HI/671102 - हिमावती को लिखित पत्र, नवद्वीप
नवंबर २, १९६७
मेरी प्रिय हिमावती,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका दिनांक २६ अक्टूबर का पत्र प्राप्त हो गया है और मैं आपको सलाह दे सकता हूं कि अपनी गर्भवती स्थिति में आप कोई तीखा खाद्य पदार्थ न लें। आपके पति को पता है कि अच्छी चपातियां कैसे तैयार की जाती हैं और आप उन्हें अच्छी तरह से मक्खन में ले सकती हैं। कीर्त्तनानन्द के व्यवहार से दुखी न हों। कीर्त्तनानन्द और हयग्रीव की वर्तमान विशेषता माया की अस्थायी अभिव्यक्ति है। मेरे लौटते ही इन्हें ठीक कर दिया जाएगा। आपने ठीक ही कहा है कि वह और हयग्रीव दो बच्चों की तरह आए और मंदिर से अपनी चीजें ले गए। क्या आपको नहीं लगता कि यह सब बचकानी गतिविधियां हैं? यदि कीर्त्तनानन्द ने कृष्ण के मंदिर में मोमबत्ती धारक और कपड़े दान किए तो वह उन्हें अपने उद्देश्य के लिए कैसे वापस ले जा सकते हैं। यदि वे अवैयक्तिक रूप से सोचते हैं कि कृष्ण हर जगह मौजूद हैं, तो वे कृष्ण के न्यू यॉर्क मंदिर में मौजूद नहीं होने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। इसलिए उनकी सभी गतिविधियाँ बच्चों के अनुरूप हैं; इसलिए जैसे बच्चे गलतियां करते हैं और फिर से सुधार करते हैं उसी तरह उन्हें उचित समय पर सुधारा जाएगा। उनके अवैयक्तिकवाद की बीमारी खत्म होने के बाद। आप कीर्त्तनानन्द और उनके दोस्त की बचकानी गतिविधियों को गंभीरता से ध्यान में रखे बिना, हरे कृष्ण का ईमानदारी से जप करते हुए नियमित कक्षाओं कराते रहें। [लेख अनुपस्थित] कृष्ण पर छोड़ दें। आशा है कि आप ठीक हैं।
[अहस्ताक्षरित]
Categories:
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-11 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, मायापुर से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, मायापुर
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - हिमावती दासी को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ